कूनो में दो चीता शावकों की मौत, क्षत-विक्षत शव बरामद, क्या है मामला?

African cheetah Neerva found dead: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में बुधवार को अफ्रीकी चीता नीरवा के दो शावक मृत पाए गए और उनके क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

African cheetah Neerva found dead: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में बुधवार को अफ्रीकी चीता नीरवा के दो शावक मृत पाए गए और उनके क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए. चीतों की आवाजाही पर नज़र रखने वाले वन कर्मचारियों की एक टीम को रेडियो टेलीमेट्री के ज़रिए संकेत मिले कि नीरवा अपने मांद से दूर है, जिसके बाद वे पशु चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंचे और अंदर दो शावकों के क्षत-विक्षत शव पाए. 

अधिकारी ने बताया कि बोमा (बाड़े) के अंदर सभी संभावित जगहों का निरीक्षण करने के बाद, वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वहां किसी और चीता शावक के होने का कोई सबूत नहीं मिला. निरीक्षण के दौरान बोमा के अंदर कोई और चीता शावक नहीं मिला, जिससे पता चलता है कि नीरवा ने केवल दो शावकों को जन्म दिया. 

Advertisement

लैब रिपोर्ट से पता चलेगी सच्चाई

प्रोजेक्ट चीता के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा, “दो नवजात शिशुओं के शवों का गुरुवार को नियमों के मुताबिक अंतिम संस्कार किया जाएगा.” अधिकारी ने कहा कि मृत शावकों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं और उनकी मौत का सही कारण लैब रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा. अधिकारी ने कहा कि नीरवा सहित सभी वयस्क चीते और कूनो पार्क में बाकी 12 शावक स्वस्थ हैं. उनमें से 12 शावकों के जीवित रहने के साथ, केएनपी में चीतों की गिनती अंतिम बार 24 बताई गई थी. नीरवा ने कितने शावकों को जन्म दिया, इस पर सोमवार को भ्रम की स्थिति बनी रही. 

Advertisement

सीएम यादव ने क्या कहा था? 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले सोशल मीडिया पर साझा किया कि उसने चार शावकों को जन्म दिया है, लेकिन बाद में पोस्ट को हटा दिया और कहा कि वन विभाग नवजात शिशुओं की सही संख्या की पुष्टि करेगा. 

Advertisement

उसी शाम एक नए पोस्ट में यादव ने लिखा, “आज चीता परियोजना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चीता राज्य मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में मादा चीता नीरवा ने शावकों को जन्म दिया है. वन विभाग जल्द ही शावकों की संख्या की पुष्टि करेगा.”  

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का नटवरलाल: 23 साल की उम्र में 200 करोड़ का लगाया चूना, बड़े-बड़े लोगों को ऐसे बनाया शिकार

Topics mentioned in this article