MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चे ने स्कूल से लौटकर ज़हर खा लिया. घर पर बैठी माँ को जैसे ही पता चला तो वो उसे अस्पताल लेकर गई. लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी. बच्चे ने मौत से पहले डॉक्टरों से इस कदम के पीछे की वजह बताई जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. दरअसल, बच्चा 8वी क्लास में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि छात्र ने होमवर्क नहीं करने पर स्कूल में मिली सजा से आहत होकर सल्फास का जहर खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लुधावली बस्ती में रहने वाला यह छात्र रोज की तरह स्कूल गया था. वहां होमवर्क न करने के चलते उसे टीचर ने डांट-फटकार लगाई और मारपीट भी की. इस घटना से आहत होकर छात्र ने घर लौटते ही जहर खा लिया.
बच्चे की माँ ने बताई कहानी
छात्र की माँ ने बताया कि बेटे ने स्कूल से लौटकर जहर खा लिया. जब यह बात उन्हें पता चली तो वह तुरंत उसे लेकर अस्पताल गईं. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र ने डॉक्टर को बताया था. उसने कहा था कि होमवर्क नहीं करने की वजह से उसकी स्कूल में पिटाई हुई... और मार खाने के बाद उसने ये कदम उठाया.
ये भी पढ़ें :
** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका
स्कूल स्टाफ ने किया इनकार
वहीं, स्कूल स्टाफ ने इस बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि स्कूल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिससे किसी बच्चे को अपनी जान देनी पड़े. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब पता लगा रही है कि स्कूल में वास्तव में क्या हुआ और किसकी लापरवाही से यह घटना हुई. इस घटना ने स्कूल में बच्चों के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज