विज्ञापन

Maihar : माँ ने बच्चे को सुलाया, पानी भरने चली गई... वापस देखा तो हो चुकी थी मौत

Maihar : घर में कोई विद्युत कनेक्शन नहीं था. उसकी लाइन कटी हुई थी. इसके अलावा परिवार के अनुसार गैस या फिर कोई चिमनी भी नहीं जल रही थी. ऐसे में आशंका है कि किसी ने जानबूझकर घर में रंजिश में आकर आग लगा दी.

Maihar : माँ ने बच्चे को सुलाया, पानी भरने चली गई... वापस देखा तो हो चुकी थी मौत
Maihar : माँ ने बच्चे को सुलाया, पानी भरने चली गई... वापस देखा तो हो चुकी थी मौत

MP News in Hindi : मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक घर में अचानक आग लग गई जिससे एक साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मामला मैहर जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक -5 में रहने वाले मोतीलाल बुनकर के पुत्र नंदलाल से जुड़ा है. बताया जाता है कि बच्चा घर के अंदर सो रहा था तभी अचानक से आग लग गई और इसी बीच वह झुलस गया और मौके पर दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां बच्चे को सुलाने के बाद पानी लेने के लिए गई थी. इसी दौरान रास्ते में कुछ महिलाओं से बातचीत करने लगी. उन्हें जरा भी इल्म नहीं था कि वह जिस बच्चे को सुलाकर आईं है वह आग के कारण हमेशा-हमेशा के लिए सो जाएगा. मगर, नियति को शायद यही मंजूर था जब तक वह घर पहुंचीं तब तक गृहस्थी और घर का चिराग दोनों जल चुके थे.

आग कैसे लगी ?

बताया जाता है कि घर में कोई विद्युत कनेक्शन नहीं था. उसकी लाइन कटी हुई थी. इसके अलावा परिवार के अनुसार गैस या फिर कोई चिमनी भी नहीं जल रही थी. ऐसे में आशंका है कि किसी ने जानबूझकर घर में रंजिश में आकर आग लगा दी. हालांकि अभी तक इस मामले की कोई पुष्टि नहीं हो सकी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

बेदम खड़ी थी दमकल

वार्ड क्रमांक-5 में एक घर के अंदर आग लगने की घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगों ने नगर परिषद की फायर शाखा को दी. लेकिन जब दमकल को स्टार्ट किया गया तो वह चालू ही नहीं हो सकी. बताया जाता है कि पिछले 6 महीने से दमकल गाड़ी खराब कड़ी थी... जिसका मेंटीनेंस अभी तक किसी ने करवाई ही नहीं.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close