हे जिले के राजा! हमारी मांगें पूरी करो... हाथों में नारियल लेकर लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे सफाईकर्मी

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय में नारियल लेकर प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारी बनाया जाए और उन्हें प्लेसमेंट एजेंसी और सीएमओ द्वारा प्रताड़ित किए जाने से बचाया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sanitation workers

MP sanitation workers Protest: मध्य प्रदेश के सागर में सफाई कर्मचारी इन दिनों नाराज चल रहे हैं. इस बीच सागर कलेक्टर कार्यालय में अजब नजारा देखने को मिला, जहां  मकरोनिया नगर पालिका में कार्यरत महिला-पुरुष सफाई कर्मचारी हाथों में नारियल लेकर सड़क पर लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.  यहां कलेक्टर तो नहीं मिले लेकिन मौके पर मौजूद तहसीलदार ऋतु राय को यह नारियल सौंपकर उनकी मांगों के निराकरण करने की मांग की.

सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष आनंद पथरोल ने बताया कि उन लोगों की मांगे कई वर्षों से लंबित है, जिसके लिए समय-समय पर उन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, “हर बार हम लोगों को आश्वासन देकर शांत कर दिया जाता है. अब हम मजबूर होकर सभी कर्मचारी जिले के राजा यानी कलेक्टर के यहां आए हैं. अब हमारे भगवान जिले के राजा कलेक्टर हैं और उन्हीं के लिए नारियल लेकर आए हैं कि अब आप ही प्रसन्न होकर हम लोगों की मांगें मानिए?”

क्या हैं मागें  

कर्मचारियों ने बताया कि उन लोगों की मांग है कि सफाई कर्मचारियों का विभागीय संबिलियन कर उनको सरकारी कर्मचारी बनाया जाए. कर्मचारियों ने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी और  सीएमओ द्वारा हम लोगों को प्रताड़ित किया जाता है. हम लोगों को हमेशा अलग करने की धमकी दी जाती है. हमारे 20 कर्मचारियों को बिना कारण के सेवा से अलग कर दिया गया. हम लोगों की मांग है कि सभी कर्मचारियों को वापस सेवा में लेकर हम लोगों का विभागीय संबिलियन किया जाए.
 

यह भी पढ़ें : 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'छावा', 'बाहुबली 2' को दी मात