क्रूरता की हदें पार: महिला के प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की बेरहमी से की हत्या, बाइक से बांधकर तीन किमी घसीटा

MP News: भिंड में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने क्रूरता की हदों को पार करते हुए मृतक के शव को तीन किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MP Crime News: भिंड पुलिस (Bhind Police) ने प्रेम प्रसंग के चलते हुए हत्याकांड (murder due to love affair) का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार (Murder Accused Arrested) कर लिया है. बता दें कि बीते दिनों सुनील बघेल नामक शख्स की लाश एक कुएं में मिली थी. जिसकी छानबीन करने में इसके तार प्रेम प्रसंग (Love Affair) से जुड़े मिले. पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी और मृतक सुनील, दोनों ही एक महिला से प्रेम करते थे. जिसके चलते आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुनील की हत्या कर दी. इस वारदात को आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों ही एक महिला से प्रेम करते थे. आरोपी मृतक को अपने रास्ते से हटाना चाहता था. जिसके चलते हत्याकांड की साजिश रची और उसे बड़ी ही क्रूरता से अंजाम दिया. आरोपियों ने मृतक के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके साथ ही उसके शव को तीन किलोमीटर घसीटा.

Advertisement

आरोपी ने दोस्तों के संग रची हत्या की साजिश

मृतक सुनील बघेल बरासो का रहने वाला है, जिसका भिंड के शिवाजी नगर में रहने वाली एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का दूसरा प्रेमी लावन का रहने वाला प्रदीप जाटव था. सुनील का महिला के पास आना प्रदीप को अच्छा नहीं लगता था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था. 17 अप्रैल को सुनील घर से एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए निकला, तभी प्रदीप ने आपसी समझौते के बहाने लावन बुलाया. जहां प्रदीप जाटव ने पहले से ही सुनील को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार कर रखा था. इस प्लान में प्रदीप ने दो दोस्तों को शामिल किया.

Advertisement

ऐसे उतारा मौत के घाट

आरोपी प्रदीप जाटव ने अपने दो दोस्त सूरज नरवरिया और दशरथ शाक्य के साथ सुनील बघेल की हत्या करने का प्लान तैयार किया. प्रदीप ने दोनों दोस्तों को लालच दिया कि रास्ते से हट जाएगा तो तुम दोनों की मित्रता करवा दूंगा. इसके बाद तीनों ने लावन में सुनील के सिर में डंडा मारा और गला दबाकर हत्या की. इसके बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार हुए और मृतक को उसकी बाइक से बांधकर खेतों के रास्ते घसीटते हुए घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर ले गए. जहां एक झाड़ी के बीच सूखे कुंए, जो कि पट्टियों से ढका था, में शव को फेंक दिया.

Advertisement

रास्ते में घसीटने की वजह से मृतक के कपड़े फट गए थे. तीनों ने सुनील का शव कुएं में फेंका और पाटों को फिर से कुएं पर रखा, जिसमें से एक पाट खुला रह गया. 19 अप्रैल की सुबह जब खेतों में काम कर रहे लोग कुएं के पास पहुंचे तो उन्हें पाट खुला दिखा. जब उन्होंने झांककर देखा तो शव दिखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा

इधर दो दिन से लापता चल रहे सुनील के परिवार जन भी उसे खोजने में निकले थे. परिवार वालों ने प्रेमिका से सुनील के बारे में पूछा तो उसने प्रदीप जाटव से पूछने की बात कहते हुए इशारा किया. इस पर परिवार वालों ने प्रदीप से संपर्क किया. प्रदीप ने कहा कि सुनील मुलाकात करके वापस चला गया. इधर परिवार वालों को पुलिस ने सुनील की हत्या की जानकारी दी. जिस पर परिवार के सदस्यों ने प्रदीप के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस प्रदीप को लेकर थाने आई. प्रदीप ने सुनील के हत्याकांड की कहानी पुलिस के समक्ष बयां की. इसके बाद पुलिस ने शेष दोनों आरोपियों को दबोचते हुए जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें - Stage Broken in Rally: मुख्यमंत्री के संबोधन के समय मंच टूटा, गिरते-गिरते बचे CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: 'महारानी' ने चूल्हे पर बनाई रोटियां, 'राजकुमार' ने आदिवासी के घर जमीन पर  किया भोजन

Topics mentioned in this article