PM Kisan Yojana: PM Modi ने जारी की ₹20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपनी स्थिति

PM Kisan Yojana 18th Installment: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 18वीं किस्त जारी की है, जिससे 9.25 करोड़ किसानों को 2,000 रुपये का लाभ मिला है. जानें पात्रता, eKYC और लाभार्थी की स्थिति कैसे जांचें.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Good News for Farmers: दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम मोदी (Pm Modi) ने देशभर के किसानों (Farmers) के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 18वीं किस्त जारी की है. इसके साथ ही इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई. यानी हर रजिस्टर्ड किसान के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है. यह योजना 2018 में एनडीए सरकार की ओर से शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे उनकी कृषि गतिविधियों और घरेलू खर्चों में मदद मिल सके. इस योजना के तहत पात्र छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो  2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली से सीधे जमा होती है. गौरतलब है कि PM-Kisan एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे 100 प्रतिशत भारत सरकार की ओर से वित्त पोषित किया जाता है. 

Advertisement

ऐसे किसानों को लिए हैं PM Kisan योजना

PM Kisan भारत के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. देश के जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक भूमि है, वे इस योजना के तहत लाभ के पात्र हैं. यह सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांस्फर की जाती है, ताकि उन्हें समय पर आर्थिक मदद मिल सके.

Advertisement

ऐसे चेक करें PM Kisan योजना की पात्रता 

चरण 1: आधिकारिक PM-KISAN वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं.
चरण 2: "Farmers Corner" के अंतर्गत "Beneficiary List" के विकल्प पर क्लिक करें.
चरण 3: अपनी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.

Advertisement

ऐसे करें eKYC पूरा

  • बायोमेट्रिक eKYC: किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र (SSK) में जाकर फिंगरप्रिंट द्वारा बायोमेट्रिक eKYC पूरा कर सकते हैं.
  • OTP आधारित eKYC: PM-KISAN पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से OTP के जरिए eKYC कर सकते हैं.
  • चेहरा पहचान आधारित eKYC: PM-KISAN मोबाइल ऐप के जरिए चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग कर पहचान की जा सकती है.

ऐसे चेक करें अपनी स्थिति?

  • PM-Kisan वेबसाइट पर जाएं: पंजीकृत किसान अपनी स्थिति जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • "Beneficiary Status" पेज पर नेविगेट करें: वेबसाइट पर "Beneficiary Status" विकल्प पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें: किसान अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज कर "Get Data" बटन पर क्लिक करें.
  • भुगतान की स्थिति देखें: वेबसाइट आपको भुगतान की स्थिति की जानकारी दिखाएगा.

भुगतान में देरी से ऐसे बचें

  • किसान अपनी eKYC प्रक्रिया समय पर पूरी करें और हर किस्त से पहले अपने लाभार्थी की स्थिति की जांच कर लें, ताकि भुगतान में देरी न हो.
  • यदि OTP आधारित विधि में कोई समस्या हो, तो किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं.
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) किसान की जानकारी अपडेट करने में भी मदद करते हैं.