Controversial Statement: कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) को लेकर MP सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा दिए विवादित बयान का मामला तूल पकड़ गया है. एक ओर जहां मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री के खिलाफ 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे बयान महिलाओं के प्रति अपमानजनक और स्वीकार्य हैं.
जबलपुर हाई कोर्ट ने अगले 4 घंटे में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश
'ऐसे अपमानजनक बयानों की कड़ी निंदा होनी चाहिए'
सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट के जरिए NCW अध्यक्ष विजया रहात्कर ने आगे लिखा, प्रिय कर्नल सौफिया कुरैशी इस राष्ट्र की गौरवशाली बेटी हैं, देश से प्यार करने वाले सभी भारतीयों की बहन है, जिसने साहस और कर्तव्यनिष्ठा से देश की सेवा की है. उनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व क्षमता का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है. कर्नल सौफिया जैसी बहादुर महिलाओं पर पूरा देश गर्व करता है और उनके प्रति ऐसे अपमानजनक बयानों की कड़ी निंदा होनी चाहिए.
मुंह काला करने वाले को इंदौर कांग्रेस पार्षद देंगी 51000
उधर, इंदौर में कांग्रेस की एक पार्षद ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विरोध में अजीबोगरीब बयान दिया है. इंदौर के वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को 51000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
Damage Control: मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर डैमेज कंट्रोल में आई भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संभाला मोर्चा
बयान में इस्तेमाल गलत शब्दों से पूरा देश आहत हुआ
कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने जारी एक बयान में कहा कि मंत्री विजय शाह के बयान को सभी नारियों का अपमान किया है. मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर आक्रोश जताते हुए पार्षद पटेल ने कहा मंत्री द्वारा दिए गए बयान में इस्तेमाल हुए गलत शब्दों से पूरा देश आहत हुआ है. इसलिए उनका इस्तीफा लिया जाए.
इंदौर वार्ड नंबर 20 की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल
किसी से कहा 'मां बीमार है, पिता के एक्सीडेंट के नाम पर किसी को लगाया चूना, फरार मौलवी को पकड़ने में अब छूट रहा पसीना
हम महिलाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण अपनाएं
NCW अध्यक्ष सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, जब सीबीएसई के ताज़ा परिणामों में लड़कियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम महिलाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण अपनाएं. एक प्रगतिशील राष्ट्र की दिशा में अग्रसर होने के लिए यह आवश्यक है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ें और नेतृत्व करें.