खुद को बताता था BSF का जवान, घर वालों के सामने भी पहनता था वर्दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक व्यक्ति ने खुद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान बताकर धोखाधड़ी की. आरोपी की पहचान राहुल सिंह जाटव के रूप में हुई है, जिसने बीएसएफ की वर्दी पहनकर अपने परिवार के सामने भी खुद को जवान बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में खुद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान बताने के आरोप में 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस धोखे से उसके परिवार के सदस्य भी अनजान थे. 

आरोपी की पहचान राहुल सिंह जाटव के रूप में हुई है. वह साल 2022 में अर्धसैनिक बल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था. असफल रहने के बाद उसने खुद को बीएसएफ का जवान बताना शुरू कर दिया. 

मकोड़ा गांव से पकड़ा गया

एक अधिकारी ने बताया कि जाटव को बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के निकट स्थित मकोड़ा गांव से पकड़ा गया. वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के खीदरपुर गांव का रहने वाला है.

पहचान पत्र दिखाने में रहा नाकाम

बिलौआ थाने की अधिकारी इला टंडन ने कहा, ‘‘पुलिस ने रविवार को जाटव से पूछताछ की, जिसने बीएसएफ की वर्दी पहन रखी थी. वह कोई पहचान पत्र दिखाने में विफल रहा. उसने यह दावा करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि वर्दी उसके भाई की है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूछताछ में जाटव ने खुलासा किया कि 2022 में आयोजित बीएसएफ भर्ती परीक्षा में असफल होने के बाद उसने बीएसएफ की वर्दी पहनना शुरू कर दी थी. 

परिवार भी था अनजान

टंडन ने कहा कि वह अपने परिवार के सामने भी अर्धसैनिक बल के जवान के रूप में पेश आता था. जाटव को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 205 (धोखाधड़ी के इरादे से लोक सेवक द्वारा उपयोग की जाने वाली पोशाक पहनना या प्रतीक रखना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस यह पता लगा रही है कि जाटव ने बीएसएफ की वर्दी कैसे हासिल की और कहीं उसने किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी तो नहीं की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP to MH: दुनिया की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रीचार्ज प्रोजेक्ट के लिए MP और महाराष्ट्र के बीच MoU

Topics mentioned in this article