Advertisement

शहडोल में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 25 घायल

शहडोल जिले में सोमवार सुबह बुढ़ार से शहडोल आ रही एक यात्री बस NH 43 मार्ग में सरफ़ा लालपुर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Advertisement
Read Time: 1 min

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं. शहडोल जिले में सोमवार सुबह बुढ़ार से शहडोल आ रही एक यात्री बस NH 43 मार्ग में सरफ़ा लालपुर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क किनारे बने एक कच्चे मकान को छतिग्रस्त करते हुए पलट गई. बस में सवार लगभग 25 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी घायल यात्रियों को स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश: नदी किनारे बिलखती मिली 6 माह की नवजात, पुलिस मां-बाप की तलाश में जुटी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: