Big Reshuffle: ए साईं मनोहर को इंटलीजेंस की कमान, सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को मिली ये जिम्मेदारी

CM's OSD Rakesh Gupta: गृह विभाग द्वारा आदेश में कुल 15 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया. इनमें आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद प्रमुख हैं, उन्हें अब एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में भेजा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
A Sai Manohar Become Intelligence Head of MP

A Sai Mahohar: मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एडीजी साइबर ए साई मनोहर को इंटलीजेंस की कमान सौंपी है, जबकि सीएम के ओएसडी रहे राकेश गुप्ता को बाहर का रास्ता दिखाते हुए खेल व युवक कल्याण का संचालक नियुक्त किया गया है. सीएम के ओएसडी गुप्ता पिछले 5 महीने पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से मुख्यमंत्री को ओएसडी नियुक्त किया गया था. 

योगेश देशमुख को लोकायुक्त में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है, वो अभी एडीजी, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इंटलीजेंस की कमान अब से ए साईं मनोहर संभालेंगे, जबकि सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को खेल एवं युवक कल्याण संचालक बनाया गया है.

इंटलीजेंस की कमान अब एडीजी साइबर ए साईं मनोहर संभालेंगे

रविवार रात हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में जयदीप प्रसाद की जगह योगेश देशमुख को लोकायुक्त में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है. योगेश प्रसाद वर्तमान में एडीजी, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इंटलीजेंस की कमान अब से ए साईं मनोहर संभालेंगे, जबकि सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को खेल एवं युवक कल्याण संचालक बनाया गया है.

राजेश सिंह को रीवा रेंज का नया डीआईजी नियुक्त किया गया

वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एडीजी राजबाबू सिंह की पोस्टंग पीएचक्यू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के रूप में की गई है, गौरव राजपूत को रीवा आईजी नियुक्त किया गया है.जबकि डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को पीएयक्यू में भेज दिया गया है. उनकी जगह राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है.

गृह विभाग द्वारा आदेश में कुल 15 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया. इनमें आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद प्रमुख हैं, उन्हें अब एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में भेजा गया है. 

लंबे समय से खाली आईजी, रीवा रेंज पद पर नियुक्त हुए गौरव राजपूत

उल्लेखनीय है डीआईजी रीवा रेंज के डीआईजी नियुक्त किए गए राजेश सिंह के पास अभी डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल भोपाल की जिम्मेदारी है. गौरव राजपूत को लंबे समय से खाली पड़े आईजी, रीवा रेंज नियुक्त किया गया है. गौरव राजूपत के पास अभी ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी है, जिसे अभी तक साकेत प्रकाश पांडे संभाल रहे थे.

Advertisement

ओएसडी मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय बनीं कृष्णा वेणी देसावतु

2007 बैच की आईपीएस कृष्णावेणी देसावतु ओएसडी मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय बनाई गई हैं. कृष्णा वेणी देशावतु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तेज-तर्रार अंदाज के लिए काफी मशहूर थी. वो अपनी ड्रेस सेंस के लिए भी काफी चर्चा बंटोरती है. देशावतु हर जगह पर पोस्टिंग के दौरान अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए जानी जाती है. 

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट