मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मिली बड़ी सौगात: पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की हुई शुरुआत, उज्जैन में 9वां एयरपोर्ट

PM Shri Paryatan Helicopter Seva: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की कि देश में सबसे बड़ी 'पर्यटन हेली सेवा' मध्यप्रदेश में है. प्रदेश में जल्द ही उज्जैन में 9वां एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिसे महाकाल के आकार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वर्तमान में राज्य में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सतना और शहडोल में एयरपोर्ट संचालित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मिली बड़ी सौगात: पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की हुई शुरुआत, उज्जैन में 9वां एयरपोर्ट

MP Foundation Day: मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात मिली. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल से प्रदेश की पहली “पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा” की शुरुआत की घोषणा की. यह सेवा प्रदेश के प्रमुख पर्यटन, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने एक साथ सभी सेक्टरों में हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए एमओयू किए हैं. उन्होंने कहा, “अब VIP से लेकर आम नागरिक तक हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे. इससे न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि पर्यटन और आपात सेवाओं को भी नई गति मिलेगी.” उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा निशुल्क होगी, ताकि जरूरतमंदों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके. हरदा हादसे से सबक लेते हुए इस सेवा को मजबूत और तेज बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

उज्जैन में 9वां एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में जल्द ही उज्जैन में 9वां एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिसे महाकाल के आकार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वर्तमान में राज्य में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सतना और शहडोल में एयरपोर्ट संचालित हैं.

पर्यटन मंत्री लोधी ने बताया कि यह सेवा लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर शुरू की गई है. इसका उद्देश्य राज्य के धार्मिक, वन्यजीव और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बीच हवाई संपर्क को सुदृढ़ बनाना है. सेवा 20 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होगी और प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में पाँच दिन संचालित की जाएगी.

प्रत्येक सेक्टर में निजी ऑपरेटरों द्वारा कम से कम छह यात्री सीटों वाले हेलीकॉप्टर संचालित किए जाएंगे.

पर्यटकों को मिलेगा "एंड टू एंड" अनुभव

"पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा" की सबसे बड़ी विशेषता इसका "एंड टू एंड" (संपूर्ण) अनुभव है. आपकी यात्रा आपके घर के दरवाज़े से शुरू होती है. एक आरामदायक टैक्सी आपको हेलीपैड तक ले जाएगी. उड़ान के बाद, आपके ठहरने के लिए होटल, मंदिरों में दर्शन, भ्रमण के लिए गाइड और जंगल सफारी तक, सब कुछ पहले से ही आपके लिए व्यवस्थित होगा. आपको केवल हर पल का आनंद लेना है. यात्रा के सुखद समापन पर, हम आपको सुरक्षित वापस आपके घर तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी भी लेते हैं.

इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टीविटी संचालित करने वाला पहला राज्य MP

मध्यप्रदेश देश में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टीविटी संचालित करने वाला प्रथम राज्य है. ‘पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा' प्रदेश में प्रमुख धार्मिक, वन्यजीव एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बीच यात्रा अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनेगी. "पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा" केवल एक योजना नहीं है, बल्कि यह मध्य प्रदेश के सुरक्षित, समृद्ध और सुखद भ्रमण की वह सुनहरी कुंजी है, जो अविस्मरणीय यादों के द्वार खोलती है.

यह सेवा पर्यटकों के लिए विशेष रूप से कस्टमाइज्ड या टेलर मेड भी की जा सकेंगी. निर्धारित सेक्टर में यात्री अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल चुन सकेंगे और हेलीकॉप्टर सेवा का आनंद ले सकेंगे. यह सेवा सिर्फ एक तयशुदा मार्ग नहीं है, बल्कि यह आपकी इच्छाओं के अनुसार ढल जाती है. आप अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल चुन सकते हैं और हम आपकी उस यात्रा को पंख लगा देंगे. यह आपकी अपनी, आपके द्वारा रची गई एक अविस्मरणीय यात्रा होगी.

Advertisement

इन तीन सेक्टरों में होगा संचालन

प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, राष्ट्रीय उ‌द्यानों के मध्य हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के लिए तीन सेक्टरों में प्रादेशिक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाय की जाएगी. चाहे वह महाकाल की नगरी उज्जैन हो, ओंकारेश्वर का दिव्य तट, बांधवगढ़ का जंगली रोमांच हो या पचमढ़ी की शांत वादियाँ—यह सेवा प्रदेश के हर प्रमुख धार्मिक स्थल, राष्ट्रीय उद्यान और ऐतिहासिक धरोहर को एक सूत्र में पिरोती है.

  • सेक्टर-1 में इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर,, नीमच, हनुवंतिया, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा, भोपाल और जबलपुर के बीच सेवा संचालित की जाएगी
  • सेक्टर-2 में भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो (श्योपुर), ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़ और जबलपुर के बीच सेवा संचालित की जाएगी.
  • सेक्टर-3 में जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेंच, डिंडौरी, भोपाल और इंदौर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जायेगी.

हेलीकॉप्टर सेवा का नियमित संचालन 20 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होगा.मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों के बीच हवाई संपर्क को सुदृढ़ बनाने लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के अंतर्गत यह सेवा मध्य प्रदेश के पर्यटन को नई उड़ान देगी. ‘पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा' का संचालन प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा. सेवा संचालन के लिए सेक्टर-1 में मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन तथा सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध निष्पादित किए गए हैं. प्रारंभिक चरण में निजी ऑपरेटर द्वारा प्रत्येक सेक्टर में हेलीकॉप्टर संचालित किए जाएंगे, जिनमें कम से कम छह यात्री सीटें होंगी.

Advertisement

विजन 2047

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विजन-2047 पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि आगामी 25 वर्षों में मध्यप्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि प्रदेश 1956 में बने देश के दिल की तरह है — “दिल स्वस्थ रहेगा तो शरीर अपने आप स्वस्थ रहेगा.” उन्होंने बताया कि एमपी ई-सेवा पोर्टल और इन्वेस्ट एमपी 3 पोर्टल का लोकार्पण किया गया है. सिंहस्थ-2028 को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी चल रही है, जिसमें 30 किमी घाट पर 24 घंटे में 5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था होगी. हाल ही में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से ₹6 लाख करोड़ के एमओयू और कुल ₹24 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. 60 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्तियाँ दी गईं, वहीं एमएसएमई के जरिए 8 लाख लोगों को रोजगार मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम और एक हेलीपैड कॉमन रूप से बनाने की योजना पर सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : MP की लाडली बहनों जैसे बिहार में भी महिलाओं को मिलेंगे पैसे; दीघा में CM मोहन यादव ने इंडी गठबंधन को घेरा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP की लाडली बहनों जैसे बिहार में भी महिलाओं को मिलेंगे पैसे; दीघा में CM मोहन यादव ने इंडी गठबंधन को घेरा

यह भी पढ़ें : Aadhaar Update: आधार कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम; जानिए क्या बदलाव हुए

यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi: आज से मांगलिक कार्य शुरु; जानिए क्यों है तुलसी विवाह का महत्व