MP Fake Currency: नकली नोटों को खपाने के लिए लगाया ऐसा तिकड़म, चालाकी देखकर MP पुलिस रह गई हैरान

MP Fake Notes Printing: मध्य प्रदेश के सौंसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 15,000 रुपये के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर नकली नोटों को खपाने की कोशिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

MP Fake Currency: मध्य प्रदेश में इन दिनों नकली नोट छापने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ हो रहा है. इस बीच सौंसर थाना क्षेत्र में पुलिस को नकली नोट छापने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 15000 के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है. इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

सौसर थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचकर 10 हजार और 20 हजार रुपये अलग-अलग अकाउंट में जमा करने के लिए कहा गया. जब अकाउंट में पैसे जमा हो गए तो नोटों की जांच के दौरान आधे नोट असली तो आधे नोट नकली पाए गए. 

Advertisement

हिरासत में दो आरोपी 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनके पास से एक प्रिंटर भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के चलते अभी आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए गए है.

Advertisement

इंदौर में भी हुई ती बड़ी कार्रवाई 

इससे पहले इंदौर में क्राइम ब्रांच ने शहर में नकली नोटों की छपाई (Fake Currency Notes Printing) के बड़े रैकेट का खुलासा किया था. पुलिस ने होटल में छापा मारकर इस रैकेट से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं, उनकी निशानदेही पर 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिनके पास से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद हुए. नकली नोटों के रैकेट से जुड़े आरोपियों के कब्जे से कलर प्रिंटर, नोट छापने वाला कागज, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी वक्फ संपत्तियों पर कब्जे का खेल ! 4000 करोड़ की है मिल्कियत, करीब 90% पर अवैध कब्जा