Gwalior: स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रचार के लिए ऊर्जा मंत्री उतरे सड़क पर, लोगों को दिलाया ये संकल्प

Praduman Singh Tomar in Gwalior: एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वच्छता और नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए और इसके प्रचार-प्रसार के लिए ग्वालियर की सड़कों पर उतरे. इसमें पूरे शहर के लोग शामिल हुए और उनका भव्य स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री ने दिलाया लोगों को संकल्प

Gwalior Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर शहर को स्वच्छ, सुन्दर, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशामुक्त बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Praduman Singh Tomar) के आव्हान पर रविवार को द्वितीय मिनी मैराथन (Mini Marathon) दौड़ में सम्पूर्ण शहर के लोगों ने हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि स्वच्छता के लिए मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन का मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अगुवाई में सागरताल से इस मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बहोड़ापुर पर समाप्त हुई. इस दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा शहर के युवाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी देवतुल्य कार्यकर्ताओं और प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 

मिनी मैराथन का हुआ समापन

मिनी मैराथन का हुआ समापन

इस अवसर पर एक खास मिनी मैराथन दौड़ का समापन करते हुए प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से हम सब ने मिलकर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, 'इसकी सफलता के लिए आपके इस सेवक के साथ-साथ हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है. इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आज सागर ताल चौराहे से बहोड़ापुर तक आयोजित मिनी मैराथन के जरिए यह संदेश दिया कि जब हम सब एकजुट होते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- नशे में धुत सरपंच ने SI और चौकी प्रभारी को दिखाया रौब, वर्दी का कॉलर पकड़कर तोड़ी नेम प्लेट

Advertisement

मंत्री ने दिलाया संकल्प

ऊर्जा मंत्री तोमर ने इस मैराथन में समाज के हर वर्ग, नागरिक, बच्चे, व्यवसायी और समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं को सहभागिता कर इस महा-अभियान की सफलता के सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संकल्प दिलाया कि अब समय आ गया है कि हम एक साथ मिलकर अपने ग्वालियर को एक आदर्श शहर बनाएं, जहां साफ-सफाई, हरियाली और नशामुक्त वातावरण हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime News: पिता ने लगाई फांसी तो बेटी ने खाया जहर, भोपाल में डबल सुसाइड के बाद सनसनी