MP में बिजली विभाग का अजब कारनामा ! उपभोक्ता को थमाया 12 रुपये का बिल, सच सुन हंस पड़ेंगे आप

Satna Electricity Department: 12 रुपये का बिल चुकाने के लिए बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को नोटिस थमा दिया. यह नोटिस 22 मई 2025 की तारीख का था, जबकि इसे उपभोक्ता को 5 दिसंबर को थमाया गया. जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Electricity Department: एमपी अजब है और यहां विभागों के कारनामे गजब हैं... इसकी नई बानगी बिजली विभाग में देखने को मिली. महज 12 रुपये के बिजली बिल की खातिर विभाग के द्वारा उपभोक्ता को नोटिस थमा दी गई, जिससे अब विभाग की ही किरकिरी हो रही है. मामला सतना जिले के कोठी क्षेत्र का है, जहां एक उपभोक्ता को मात्र 12 रुपये की कथित बकाया राशि के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नहीं था कोई बकाया... फिर भी बिजली विभाग ने थमा दिया 12 रुपये का नोटिस

कोठी निवासी पीयूष अग्रवाल को बिजली विभाग की ओर से एक नोटिस मिला, जिसमें 12 रुपये बकाया होने की बात कही गई थी. हैरानी की बात यह है कि पीयूष अग्रवाल नियमित रूप से समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं और उनके अनुसार उनके खाते में कोई बकाया राशि नहीं थी.

यह भी सामने आया कि यह नोटिस 22 मई 2025 की तारीख का था, जबकि इसे उपभोक्ता को 5 दिसंबर को जाकर थमाया गया. जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोटिस

12 रुपये के बकाया को लेकर जारी यह नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद बिजली विभाग को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. मामला चर्चा में आने के बाद विभाग के अधिकारी सफाई देने के लिए सामने आए.

Advertisement

इस मामले में कोठी क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सेन ने स्वीकार किया कि नोटिस भेजने में विभागीय स्तर पर त्रुटि हुई है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता का कोई बकाया नहीं था और संबंधित कर्मचारी द्वारा गलती से यह नोटिस भेज दिया गया. हेमराज सेन ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे और प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Board Exam: माशिमं बोर्ड एग्जाम का पंजीयन पूरा, 10वीं के 323705 छात्रों ने तो 12वीं के 246889 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

Advertisement

ये भी पढ़ें: Mandana Art: 'सिर्फ सजावट नहीं, हर शुभ अवसर का स्वागत है...' जानिए मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी 'मंडना चित्रकला' की खासियत

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा कब, कम समय में कैसे करें एग्जाम की तैयारी, इन टिप्स को करें फॉलो

Advertisement