MP Election 2023: साध्वी निरंजन ज्योति नौका रैली में हुईं शामिल, इस अनोखे अंदाज में किया चुनाव प्रचार

Madhya Pradesh Election 2023: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नौका रैली में शामिल होकर भाजपा के पक्ष में प्रचार किया. भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के लिए इस नौका सभा का आयोजित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अनोखे तरह से चुनाव प्रचार किया.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है. पार्टी के नेता और विधानसभा उम्मीदवार जनता को लुभाने के लिए कुछ भी करने को तैयार दिख रहे हैं. अनोखे और नए-नए अंदाज के साथ चुनाव प्रचार हो रहा है. ऐसा ही अनूठे अंदाज से प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार देखने को मिला.

केंद्रीय मंत्री ने नौका रैली से किया प्रचार

यहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नौका रैली में शामिल होकर भाजपा के पक्ष में प्रचार किया. भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के लिए एक नौका सभा आयोजित की. ये नौका रैली मां नर्मदा के बांद्राभान घाट से शुरू हुई और विभिन्न घाटों से होते हुए सेठानी घाट पर पहुंचकर समाप्त हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:MP Elections: कल PM मोदी सतना में करेंगे जनसभा, VVIP मूवमेंट के चलते ज़िले के कई रूट डायवर्ट 

पीएम और प्रदेश के सीएम की हुई तारीफ

नौका सभा को संबोधित करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह एक अभिनव प्रयोग है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों और महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं. लिहाजा, प्रदेश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट करें. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. इसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है, जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना जोर लगा रही है.

Advertisement

उम्मीदवार से लेकर पार्टी के नेता जनता को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन जनता को अपने पक्ष में करने में किसे कितनी कामयाबी मिलेगी, इसका पता तो 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों के बाद ही चल पाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:जो चुनाव में घर बैठे उनके लिए हमेशा बंद रहेंगे मेरे दरवाजे... असंतुष्ट दावेदारों को दिग्विजय सिंह की खरी-खरी