मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Vidhan Sabha Seat) से नामांकन दाखिल किया. सोमवार, 30 अक्टूबर को नामांकन के साथ सीएम शिवराज ने अपनी संपत्ति का भी उल्लेख किया. जिसमें पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में बदलाव हुआ है.
दरअसल, सीएम ने अपनी और पत्नी साधना सिंह की आय और संपत्ति का ब्योरा दिया है. अधिकारी को सौंपे गए इस ब्योरे में सीएम शिवराज की संपत्ति में कमी आई है, जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह की संपत्ति बढ़ गई है.
5 साल में सीएम की संपत्ति में कितना इजाफा
शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक, साल 2023 में उनकी कुल संपत्ति 3.21 करोड़ रुपये हैं. जबकि पत्नी साधना सिंह की कुल संपत्ति 5.41 करोड़ रुपये हैं.
ब्योरे के मुताबिक, शिवराज की चल संपत्ति 1,11,20,282 रुपये, अचल संपत्ति 2.10 करोड़ रुपये हैं. बता दें कि चल संपत्ति में कैश 1,15,000 रुपये, गहने 96 ग्राम और बैंक में 92,79,104 रुपये आदि शामिल हैं. जबकि पत्नी साधना सिंह की चल संपत्ति 1,09,14,644 रुपये हैं, जिसमें कैश 1,10,000 रुपये, गहने 535 ग्राम और बैक में जमा राशि 71,87,544 रुपये हैं. वहीं साधना की अचल संपत्ति 4.32 करोड़ रुपये हैं.
साल 2018 में कितनी थी सीएम शिवराज की संपत्ति
हालांकि पांच साल पहले यानी साल 2018 में दिए गए ब्योरे में शिवराज सिंह चौहान की कुल संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये बताई गई थी. पिछले ब्योरे के मुताबिक, साल 2018 में शिवराज की चल संपत्ति 43,20,274 रुपये, जिसमें कैश 45,000 रुपये, गहने 96 ग्राम, जबकि बैंक में 20,26,874 रुपये आदि थे. वहीं अचल संपत्ति 2.83 करोड़ रुपये थे. जबकि पत्नी साधना सिंह की चल संपत्ति 88,11,866 रुपये थे, जिसमें कैश 40,000 रुपये, गहने 492 ग्राम और बैक में 11,20,766 रुपये शामिल थे. वहीं अचल संपत्ति 3.52 करोड़ रुपये थे.
पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन के दौरान अपनी पूरी प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया था. जिसमें पत्नी साधना और शिवराज की कुल आमदनी 7.66 करोड़ रुपये थी और अब दोनों की कुल संपत्ति 8.62 करोड़ रुपये हैं. वहीं नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति 5 सालों में 5 लाख रुपये घटी है, जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में 1.01 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि दोनों की कुल संपत्ति की बात करें पिछले विधानसभा चुनाव के बाद 96 लाख रुपये बढ़ी है.
ये भी पढ़े: MP Election: "सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क" CM शिवराज के गृह जिले का ऐसा है हाल...