MP में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी! अमानक दवाओं की जलाई सांकेतिक होली, जानिए क्या है मामला?

MP Doctors Strike:डॉक्टरों की मांग है कि अमानक दवाइयों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगे और दोषी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. उन्होंने अमानक दवाइयां बनाने वालों को आजीवन कारावास की सजा देने की भी मांग की, ताकि भविष्य में मरीजों की जान से खिलवाड़ न हो.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP Doctors on Strike Protest: मध्य प्रदेश सरकारी डॉक्टर्स ने किया हड़ताल का ऐलान

MP Doctors Protest News: इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स (Sarkari Doctors) अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. 21 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों (Hospitals) और चिकित्सा संस्थानों (Medical College) में डॉक्टर प्रतीकात्मक रूप से अमानक दवाइयों (Substandard Medicines) की होली जलाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं. राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में अस्पताल के बाहर अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली जलाई गई. डॉक्टरों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयों की सप्लाई से मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी हो रही है.

MP Doctors on Strike Protest: मध्य प्रदेश सरकारी डॉक्टर्स ने किया हड़ताल का ऐलान
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

भोपाल में क्या हुआ?

मध्य प्रदेश में अमानत दवाइयां का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है. 21 फरवरी को राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राकेश मालवीय बताया कि "हमने अमानक दवाइयां की होली जलाई. तमाम डॉक्टर पर्चो में दवाइयों के नाम लिखकर लाए थे."

MP Doctors Protest: इन दवाओं पर मचा है घमासान

काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे डॉक्टरों का कहना है कि हमारा यह आंदोलन सिर्फ व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं है, बल्कि हम सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं भी सुधारना चाहते हैं. कई मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में नकली दवाओं की सप्लाई का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार के चलते सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाओं की सप्लाई हो रही है. यदि इसे नहीं रोका गया तो मरीजों को नुकसान होगा. इसलिए आंदोलन के दूसरे दिन आज विरोध प्रदर्शन के दौरान भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में अमानक दवाईयों की होली जलाई.

MP Doctors on Strike Protest: मध्य प्रदेश सरकारी डॉक्टर्स ने किया हड़ताल का ऐलान
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

समर्थन में आया जूडा

चिकित्सकों के आंदोलन को मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है. गुरुवार को जूडा ने भी काली पट्टी बांधकर काम किया. यदि 25 फरवरी तक सरकार ने चिकित्सकों की मांगें नहीं मानी तो प्रदेश में हड़ताल शुरू हो सकती है. इसमें जूडा भी हड़ताल पर चला जाएगा, जिससे मप्र के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने की आशंका है.

मध्य प्रदेश चिकित्सक महासंघ के अध्यक्ष डॉ राकेश मालवीय ने बताया कि मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी तय समय सीमा निकल जाने के पश्चात भी न तो हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन कर उच्च स्तरीय समिति का पुनर्गठन कर रहे है. पिछली उच्च स्तरीय समिति के निर्णयों के बाद मंत्रि-परिषद की बैठक में पारित विषयों के 17 महीने निकल जाने के बाद भी कैबिनेट के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है और न ही कोलकाता की वीभत्स घटना पश्चात महिला चिकित्सकों के सुरक्षा मानकों हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट और नेशनल टास्क फोर्स के दिशानिर्देशों को लागू कर रहे हैं. इसलिए मजबूरन विवश होकर प्रदेश के चिकित्सकों को ये आंदोलन करना पड़ रहा है.

क्या है मामला?

अभी सरकार ने कुछ दिन पूर्व कुछ दवाइयां पर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन सरकार ही उन दवाइयां को खरीद रही है, जबकि डॉक्टरो का कहना है, इन दवाइयां में जो भी कंटेंट मिलाये गए हैं. वह मानक के अनुरूप नहीं है. जिसके चलते इनको सरकार द्वारा प्रतिबंध किया गया है. इन दवाइयां में बीमारी ठीक करने के लिए जो भी कंटेंट मिलाए जाते हैं, उनका एक पैमाना होता है, इन दवाइयां में वह पैमाना स्तर नहीं है. जिसके चलते आज हम दवाइयां की सांकेतिक रूप से होलिका दहन कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर 500 एम जी की कोई दवा है, उसमें दो-तीन चीज मिलाई गई है, उन चीजों को मिलने के बाद वह दवा 500 एमजी की होनी चाहिए तभी वह मरीज को लाभ पहुंचाएगी लेकिन ऐसा नहीं होता है, उसमें मिलाए गए कंटेंट उचित मात्रा में नहीं है. जिसके चलते मरीज को ठीक करने के लिए जितनी मात्रा में वह कंटेंट चाहिए होता है, उसे नहीं मिलता. इसी आधार पर सरकार ने कुछ दवाइयां पर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन आज भी वह दवाइयां सप्लाई हो रही हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Doctors Strike: डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, स्वास्थय सेवाएं रहेंगी ठप | Breaking News | MPCG

यह भी पढ़ें : MP Laptop Yojana: 89710 प्रतिभाशाली स्टूडेंट को लैपटॉप! CM ने ट्रांसफर किए ₹224 करोड़, कहा-काक चेष्टा...

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jaivik Kheti: 2 दिनों तक नेचुरल फॉर्मिंग पर चर्चा, जैविक खेती वर्कशाॅप में CM मोहन ने कहा- केमिकल से बचें

यह भी पढ़ें : PM Modi in MP: 20 से अधिक दुकानों की पड़ताल! बागेश्वर धाम से भोपाल तक ऐसी है PM मोदी के स्वागत की तैयारी

Advertisement