Elephantiasis: देश में तेजी से फैल रही 'हाथी पांव' बीमारी, मध्य प्रदेश में 3000 मरीज, डिप्टी CM ने JP नड्डा से की बातचीत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नौ जिले एलिफेंटियासिस नाम की बीमारी से प्रभावित हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि इस हाथी पांव बीमारी से लगभग 3000 लोग संक्रमित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Elephantiasis Disease: देश में तेजी से फैल रही एलिफेंटियासिस "हाथी पैर" बीमारी को लेकर केंद्र सरकार काफी चिंतित है. मध्य प्रदेश के नौ जिले इससे प्रभावित हैं. इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज ऑनलाइन बैठक ली है। इस बैठक में ग्वालियर से ऑनलाइन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए.

बैठक के बाद राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि बीमारी एलिफेंटियासिस जिसे "हाथी पैर" बीमारी के नाम से भी जाना जाता हैं. यह देश के 111 जिले में फैली हुई है. मध्य प्रदेश के 9 जिले इसकी चपेट में हैं. हमारे प्रदेश में इस बीमारी से 3 हजार से ज्यादा लोग पीड़ित है.

Advertisement

फ्री में दवा दे रही केंद्र सरकार

सरकार इसके निवारण के लिए व्यापक योजना चला रही है, जबकि इसमें उपयोग होने वाली 3 से 8 दवाओं को केंद्र सरकार निशुल्क राज्य को मुहैया करा रही है. इसके दवा वितरण का अभियान आज से पूरे प्रदेश में शुरू हो रहा है, जो 25 फरवरी तक चलेगा. इसमें दतिया, निवाड़ी, मऊगंज, छतरपुर, उमरिया जिले शामिल हैं.

Advertisement

आप सांसद संजय सिंह पर भी बोले डिप्टी सीएम

वहीं, राजेन्द्र शुक्ल ने आप सांसद संजय सिंह के कुंभ स्थगन पर कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस तरह की घटनाओं को भी राजनीति का रंग देने का काम करते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने खुद कुंभ की घटना पर आंकड़े पेश किए हैं, जितनी भी बेहतर व्यवस्था हो सकती है, वह की गई है. यह दुर्भाग्य की बात है, कुछ लोगों ने अतिउत्साह में बैरिकेड तोड़ दिया, जिससे ये घटना हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'सर! हमें बचा लो', SP दफ्तर जाकर प्रेमी-युगल ने लगाई गुहार, MP में कोर्ट मैरिज के बाद से जान बचाकर भाग रहा दंपती

Topics mentioned in this article