पुलिस हिरासत में मौत के मामले ने पकड़ा तूल, राहुल बोले- राज्य सरकार के समर्थन के बिना ये संभव नहीं

MP NEWS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत की निंदा की और कहा कि वहां की सरकार के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP NEWS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत की निंदा की और कहा कि वहां की सरकार के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस "शर्मनाक और बेहद निंदनीय" घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी "बहुजनों" के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी और उन्हें न्याय दिलाएगी. उन्होंने कहा, "एक तरफ मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में दलित युवक की हत्या कर दी गई. वहीं दूसरी तरफ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ों से बांधकर पीटा गया. ये दोनों घटनाएं दुखद, शर्मनाक और बेहद निंदनीय हैं. भाजपा की मनुवादी सोच के कारण उनके शासित राज्यों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं - यह सरकार के समर्थन के बिना संभव नहीं है."

‘बर्बरता बर्दाश्त नहीं'

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपने पोस्ट में कहा, "देश के बहुजनों के खिलाफ इस तरह की बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम उनके साथ हैं, हम उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे." 

प्रियंका ने भी बोला हमला 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरोप लगाया कि "बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान और कमजोर वर्गों पर अत्याचार भाजपा के शासन का मूल मंत्र है". उन्होंने कहा कि देवास में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत बेहद गंभीर है. "परिवार का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की बर्बरता के कारण हुई है. इससे पहले महाराष्ट्र के परभणी से दलित परिवारों पर अत्याचार और पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत की खबर आई थी. वाड्रा ने दावा किया, "ऐसा लगता है कि भाजपा शासन में पुलिस को दलितों, आदिवासियों और वंचितों जैसे कमजोर वर्गों पर अत्याचार करने की खुली छूट मिल गई है." 

Advertisement

क्या है मामला? 

थाने के अंदर 35 वर्षीय दलित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया और हत्या का आरोप लगाया. राज्य में विपक्षी कांग्रेस ने राज्य में "जंगल राज" के लिए मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की है. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने कहा कि 26 दिसंबर को एक महिला द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में पूछताछ के लिए यहां सतवास पुलिस स्टेशन बुलाए जाने के बाद शनिवार को मुकेश लोंगरे की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) मौत की जांच कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि संबंधित पुलिस स्टेशन के निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- New Year : नए साल पर शराब पीने के लिए लाइसेंस लेना होगा जरूरी, जारी हुआ बड़ा नियम

Advertisement
Topics mentioned in this article