Bhopal Crime News: पहले आंखों में आई ड्रॉप डाली और 10 मिनट तक आंखें बंद करने के लिए कहा... फिर शुरू हुआ खौफनाक खेल. दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल में भेल के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में बात सामने आई है कि आरोपी पत्नी ने संपत्ति और पेंशन की लालच में अपने पति की हत्या की साजिश रची.
पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि आरोपी पत्नी ने 18 अप्रैल को खाना खाने के बाद अपने परिचित संजय और रेखा को घर पर बुला लिया और उन्हें छुपा कर रखा. उसके बाद पति के आंख में आई ड्रॉप डाली. इसके बाद तीनों ने गला घोंटकर जॉर्ज कुरियन की हत्या कर दी.
बीमार पति की चल रही थीं दवाएं...
बीमारी की वजह से जॉर्ज कुरियन की दवाएं चलती थी और उनकी आंखों में भी आई ड्राप डाली जाती थी. पत्नी ने रात में आई ड्रॉप डालने के बाद ही पति की हत्या की. आई ड्रॉप डालने के बाद 10 मिनट तक आंख न खोलने के लिए कहा और अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर अपने पति का गला घोंट दिया.
अक्सर होता था झगड़ा
पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. करीब एक महीने पहले सीहोर में भी दोनों के बीच लड़ाई हुई और जॉर्ज कुरियन के साथ मारपीट भी की गई. भोपाल की पिपलानी पुलिस ने सीहोर पुलिस से इस संबंध में जानकारी मांगी है.
पत्नी की उम्र 17 साल...
17 साल की उम्र की बिट्टी के साथ जॉर्ज कुरियन ने शादी की थी, लेकिन वह अकेलापन चाहती थी और संपत्ति पर कब्जा भी. इसलिए बिट्टी ने सीहोर की रहने वाली जॉर्ज के पुराने दोस्त की बेटी रेखा सूर्यवंशी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और इसमें अपने सहयोगी संजय पाठक को भी शामिल किया. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय पाठक को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही बिट्टी, रेखा और संजय के बैंक अकाउंट की जांच भी की जा रही है. आरोप है कि जॉर्ज की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी बिट्टी और रेखा ने संजय के साथ तय की थी.
ये भी पढ़े: Airport closed: 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें…' 24 एयरपोर्ट हुए बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी, बरतें सावधानी