मां ने ड्रम में डुबोए 2 बच्चे, पिता ने किया दफन ! पुलिस को खुद बताई ऐसा करने की वजह

Ratlam : पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ही मां-पिता पर शक हो गया था. क्योंकि चार महीने के बच्चे खुद पानी के ड्रम में डूबकर तो मर नहीं सकते. क्राइम रीक्रिएट सीन में भी पुलिस को यही समझ आया की दो छोटे बच्चे एक साथ पानी के ड्रम में कैसे डूब सकते हैं ?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट करते हुए पुलिस

Crime : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. माणकचौक की वेदव्यास कॉलोनी में रहने वाली एक मां ने अपने ही बच्चों की जान ले ली. इस कलयुगी मां ने 4 महीने के अपने 2 जुड़वा बच्चों को पानी के ड्रम में डुबोकर मार दिया. आरोपी मां का नाम मुस्कान है जबकि मरने वाले 2 बच्चों की पहचान फातिमा और हसन के रूप में हुई है. आरोपी मुस्कान ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अकेले बच्चों को संभाल-संभाल कर  में परेशान हो चुकी थी. उसने अपने पति आमिर और अपनी सास से कई बार मदद मांगी लेकिन उसकी बात को नजरअंदाज किया गया. तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

आरोपी पिता जिसने बच्चों को कब्र में किया दफ़न

घटना के दिन जब मुस्कान के पति आमिर घर पहुंचे... तो उन्होंने दोनों बच्चों को गायब पाया. बाद में तलाश के दौरान बच्चों के शव पानी के ड्रम में मिले. आमिर ने डर और शर्मिंदगी के चलते बिना पुलिस को बताए बिना बच्चों के शवों को पास के कब्रिस्तान में दफना दिया.

Advertisement

कब्र से निकाल कर हुआ बच्चों का पोस्टमॉर्टम

एक मुखबिर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों के शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे. SP अमित कुमार ने घटना स्थल पर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था. जहां एक नवजात बच्चे जितने बड़े गुड्डे को पानी में अलग-अलग एंगल से डुबोकर देखा गया था. पुलिस ने पता लगाने की कोशिश की, कि इतने छोटे बच्चे खुद पानी में कैसे डूब सकते हैं.

Advertisement

कलयुगी मां ने बताया क्यों की बच्चों की हत्या

इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की आरोपी मुस्कान ने बच्चों की हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि अकेले बच्चों की जिम्मेदारी उठाना उसके लिए मुश्किल हो गया था. उसने मानसिक तनाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने मुस्कान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पिता आमिर पर सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

आरोपी मां

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला ?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छिपाने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बताते चलें कि मुस्कान का पति आमिर कुरैशी लहसुन मंडी में मजदूरी करता है. वो परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे.

यह भी पढ़ें : 

बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR

पहले ही मां पर हो गया था शक

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ही मां-पिता पर शक हो गया था. क्योंकि चार महीने के बच्चे खुद पानी के ड्रम में डूबकर तो मर नहीं सकते. क्राइम रीक्रिएट सीन में भी पुलिस को यही समझ आया की दो छोटे बच्चे एक साथ पानी के ड्रम में कैसे डूब सकते हैं ? इसके बाद पुलिस की कड़ी पूछताछ और छानबीन के बाद सच्चाई सामने आई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है... और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें :

मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश 

Topics mentioned in this article