MP Crime News : इंसान पैसों के लिए अंधा हो चुका है ! वो पैसों के लिए कभी-भी कुछ कर सकता है. एक बेहद ही गंभीर मामला आया है. इंदौर से, जहां चंद पैसों के लिए आरोपियों ने इंदौर की एक नाबालिग बेटी का गुजरात के राजकोट में सौदा कर दिया. बता दें, चंदन नगर की नाबालिग लड़की को बेचने और उसके साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है, यहां रहने वाले दंपति एक नाबालिग लड़की को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गए. फिर पीड़िता को गुजरात में एक व्यक्ति को 1 लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया.
इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज
पूरे मामले की जानकारी देते हुए चंदन नगर पुलिस ने बताया कि उसी क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की लड़की की शिकायत मिलने पर आयशा उर्फ कोमल, पति मोहम्मद आदिल पठान उर्फ गोलू और उनके गिरोह के जीवन, विमला, धर्मेंद्र, प्रकाश और रवि के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.
'लड़की से घूम कर आने की बात कही'
पीड़िता ने कहा- बातों के दौरान आरोपियों ने लड़की से घूम कर आने की बात कही. राज मोहल्ला में मौजूद 'खराब चाय' की दुकान के पास कार में विमला, धर्मेंद्र, रवि और अन्य गिरोह के लोग मिले. विमला ने कहा कि कार में बैठ जाओ इसके बाद सभी लोग सीधे गुजरात के जामनगर पहुंच गए और लड़की को बहलाते फुसलाते रहे, जहां उसे प्रकाश नाम के लड़के से मिलवाया. इसके बाद वहीं, पर उसे छोड़कर सभी लोग लौट आए.
प्रकाश ने लड़की के साथ जोर जबरदस्ती की
आरोप है कि प्रकाश ने लड़की के साथ जोर जबरदस्ती की और लड़की को बताया कि उसने उसे 1 लाख 80 हजार रुपये में खरीद लिया है. लड़की जैसे-तैसे प्रकाश के घर से निकली और राजकोट तक पहुंची, यहां से अहमदाबाद ट्रेन से इंदौर पहुंची. घर पहुंचकर उसने अपनी मां को पूरी जानकारी दी. मामले में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों को पता लगा तो लड़की को लेकर वह थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 54 गांवों में इस खतरनाक बीमारी का खतरा ! दांतों में आ गए पीले, भूरे रंग के धब्बे
जानें क्या बोले- इंदौर डीसीपी
इस मामले को लेकर इंदौर के डीसीपी, ऋषिकेश मीणा ने प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी. मीणा ने कहा इंदौर पुलिस के संज्ञान में नाबालिग लड़की को गुजरात में बेचने का गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शराब के शौकीन ध्यान दें! लॉन्च हुआ 'मनपसंद' APP, बताएगा कहां मिलेगी सस्ती और पसंदीदा ब्रांड