फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने कट्टा दिखाकर की लूट, CCTV फुटेज आया सामने, देखता रहा कर्मचारी

Petrol Pump Mai Loot : पहले प्लानिंग की, फिर चार आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंच गए. ताजा मामला देवास जिले के मक्सी रोड का है. मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Crime News :  मध्य प्रदेश के देवास जिले में लुटेरों के हौसले बुलंद है. लूट का एक ताजा मामला देवास जिले के एबी रोड से आया है, जहां मक्सी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरे प्लानिंग करके इस वारदात को अंजाम देने यहां आए थे. आरोपी चार युवक नकाबपोश में थे. हाथों में कट्टा लिए हुए दिखे जा सकते हैं. कट्टे की नोक पर लूट और डकैती की वारदात के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में डर का माहौल है. मौके पर मौजूद एक कर्मचारी कट्टे के डर कारण ये खेल देखता रहा. मजबूर कर्मचारी चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा था. तभी लुटेरे कैश काउंटर खोलकर नकदी लेकर फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें- कोर्ट मैरिज करने गए युवक को पहले love Jihad के आरोप में अदालत में की गई पिटाई, अब पुलिस ने पीड़ित को ही बना दिया अपराधी!

Advertisement

कलमा गांव के पास की घटना

घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. टोंक खुर्द थाना अंतर्गत टोंक कला पुलिस चौकी के कलमा गांव के पास की घटना है. चार नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों को बंदुक दिखाकर उनका मोबाइल छिना, और उन्हें डरा धमका कर नगदी राशि ले गए. पेट्रोल पंप मालिक के अनुसार, दो लाख रुपये आरोपी ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी स्विफ्ट कार से आए थे. घटना के चार CCTV फुटेज के वीडियो सामने आए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Viral News: रोते हुए बच्चे बोले- 'स्कूल की मैडम हमसे अपने पैर दबवाती हैं ', वायरल हो रहा वीडियो

Topics mentioned in this article