MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला धार जिले के ग्राम बेलानी का है, जहां बीते दिन मंडवाली नदी के किनारे एक नाबालिग बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही उमरबन पुलिस चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लौरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव को देखने पर प्रथम दृष्टया किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया. साथ ही साइबर सेल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की भी सहायता ली गई." "मृतका के परिवार से पूछताछ और इलाके के लोगों से गहन जानकारी के बाद पुलिस को एक संदिग्ध युवक विकास पिता गजरात वास्कले पर शक हुआ. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि विकास कुछ दिनों से नाबालिग को परेशान कर रहा था. उसने उसे मिलने के बहाने बुलाया और चाहत में नकार दिए जाने पर गुस्से में आकर हत्या कर दी. मात्र 24 घंटे के भीतर विकास वास्कले को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की.
क्या बोली पुलिस?
धार ASP गीतेश कुमार गर्ग ने जानकारी बताया कि शनिवार की रात नाबालिक का शव मिला था. हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी. पुलिस पड़ताल में पता चला कि स्कूल के साथी विकास से उसकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. पुलिस ने शंका के आधार पर संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया उसने छात्रा को मिलने के नदी के किनारे बुलाया और फिर उसकी गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. वहीं पुलिस ने एक तरफ़ा प्यार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
ये भी पढ़ें- शिक्षा से बदल रही है बस्तर की दिशा और दशा, दिल्ली की बैठक में मंत्री केदार ने गिनाईं उपलब्धियां