MP Cough Syrup Case: पीड़ित परिवार से मिले छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री; कहा- ये बहुत ही दुखद है

मध्य प्रदेश के Chhindwara और Baitul जिलों में जहरीले Cough Syrup Case में 22 बच्चों की मौत के बाद प्रभारी मंत्री Rakesh Singh ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि सरकार जांच कर रही है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने घटना को “बेहद दुखद और असहनीय” बताते हुए परिवारों को ढांढस बंधाया.

दरअसल, पिछले डेढ़ महीने में इस हृदयविदारक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. जहरीले कफ सिरप पीने से अब तक 22 बच्चों की जान जा चुकी है, जिनमें कई गरीब और ग्रामीण परिवारों के बच्चे शामिल हैं. यह मामला सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे और अब मंत्री स्वयं पीड़ितों के घर पहुंचकर हालात का जायज़ा ले रहे हैं.

मंत्री राकेश सिंह ने जताई गहरी संवेदना

छिंदवाड़ा पहुंचे मंत्री राकेश सिंह ने मृतक बच्चों के चार परिवारों से मुलाकात की. परिवारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुखद स्थिति है. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का जाना हम सबके लिए गहरा आघात है. इन परिवारों का दर्द अकल्पनीय है, और सरकार उनके साथ खड़ी है.”

मुख्यमंत्री ने भी दिए आवश्यक निर्देश

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पहले ही जिले का दौरा किया था. उनके निर्देश पर प्रशासन ने जांच, कार्रवाई और पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की लगातार समीक्षा कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisement

परिजनों ने मांगी न्याय और सख्त कार्रवाई

पीड़ित परिवारों ने मंत्री के सामने अपने दर्द को साझा करते हुए न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और परिवार ऐसी त्रासदी का शिकार न बने. मंत्री ने आश्वासन दिया कि हर पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- दीवाली शॉपिंग पर निकली ग्वालियर कलेक्टर; खरीदा झाड़ू, दीये और पूजा का सामान