विज्ञापन

‘इनके नेता आकांक्षी-महत्वाकांक्षी करने में लगे हैं’, बीजेपी पर भड़के जीतू पटवारी

Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध दर बढ़ रहा है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. उन्होंने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार वास्तविक मुद्दों के बजाय राणा सांगा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

‘इनके नेता आकांक्षी-महत्वाकांक्षी करने में लगे हैं’, बीजेपी पर भड़के जीतू पटवारी

MP Congress News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर 20 मिनट में बलात्कार होता है. अब इससे बड़ी बात क्या होगी कि भाजपा के नेता आकांक्षी-महत्वाकांक्षी करने में लगे हैं.

ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे पटवारी ने यहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं पर जमकर कटाक्ष किये. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी जो हालात हैं वह ठीक नहीं है. एक तरफ तो एक सवा साल इस प्रदेश की सरकार का कार्यकाल हो चुका है लेकिन भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की तानाशाही और क्रूरता को ऐसे समझ सकते हैं कि किसानों की जमीनों को छीना जा रहा है. उनके साथ वादाखिलाफी की जा रही है और सरकार ने चुनाव के समय जो पांच गारंटियां दी थी वह भी पूरी नहीं की जा रही है. इसमें बहनों को चाहे ₹3000 प्रति माह देने की बात हो. गेहूं, धान और सरसों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात हो. युवाओं को ढाई लाख नौकरियां देने की बात हो. सरकार ने एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया है. 

‘मगरमच्छ का पता नहीं...'

पटवारी ने कहा कि  सौरभ शर्मा से इतना बड़ा जखीरा पकड़ा जाता है. प्रदेश की और देश की बड़ी-बड़ी एजेंसियां इसमें जांच करती रही लेकिन हालात तालाब की सबसे छोटी मछली पकड़ने के रहे और मगरमच्छ का पता नहीं है. हम विपक्ष में हैं और विपक्ष का अपना दायित्व निभा रहे हैं और आगे भी निभाएंगे. बात विजयपुर उपचुनाव की करें तो वादा खिलाफी करने वालों को जनता ने सबक सिखाया है. यही हाल अमरवाड़ा और बुधनी का भी रहा. पब्लिक का मन परिवर्तन हो चुका है और जल्द इसके परिणाम देखने को मिलेंगे. 

कर्ज, करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार

उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि प्रदेश में इस समय कर्ज, करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार है. प्रदेश सरकार के एक भी मंत्री की आज जांच हो जाए तो सब जेल में होंगे. प्रदेश में बद से बदतर हालात होते जा रहे हैं. पत्रकारों की बात ही करें तो भोपाल में अभी पत्रकार के साथ जो घटना हुई उसे जिस तरह जलील किया गया पत्रकारों को धरने पर बैठना पड़ा. उन्हें मंत्री और नेताओं के चक्कर काटने पड़े. मैं समझता हूं यह ठीक नहीं है. मैं तो कहता हूं कि अन्याय के खिलाफ चौथा स्तंभ अपनी कलम कैमरा और माइक तैयार रखकर आवाज बुलंद रखें. हम भी विपक्ष का धर्म निभाएंगे और उसके समर्थन में जो करना होगा वह करेंगे.


बेरोजगारों को आकांक्षी युवा नाम देने पर क्या बोले पटवारी? 

प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को आकांक्षी युवा नाम देने पर जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. एक ओर तो इन्वेस्टर मीट होती है और मंत्री रोज नई-नई बातें करते हैं लेकिन बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. अभी हमारे विधायक पंकज उपाध्याय ने विधानसभा में एक सवाल लगाया तो पता लगा कि प्रदेश में हर 20 मिनट में बलात्कार होता है. अब इससे बड़ी बात क्या होगी और भाजपा के नेता आकांक्षी महत्वाकांक्षी करने में लगे हैं.

राणा सांगा को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक और तो लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. हर तीसरा बेटा बेरोजगार है. प्रदेश में कर्ज करप्शन क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे ध्यान हटाने के लिए यह इस तरह की बातें कर रहे हैं. इस तरह की 400 से 500 साल पुरानी कब्रों को खोदने का काम किया जा रहा है. 400 साल पुरानी कब्र खोद कर वे अपने पाप छुपाना चाहते हैं. लेकिन मैं कहना चाहता हूं जो भारत के साथ गद्दारी करना चाहते हैं. वह कब्र की बात करते हैं और जो देश का भला चाहते हैं वह भविष्य की बात करते हैं.

ये भी पढ़े: Chaitra Navratri में करें MP के इन शक्तिपीठों का दर्शन, यहां दिखेगा आस्था और भक्ति का संगम, महाभारत से जुड़ा है इतिहास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close