MP Congress : बढ़ते विरोध के बीच डैमेज कंट्रोल की कोशिश, PCC चीफ पटवारी ने लिखा- जल्द ही... 

MP Congress District President List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद बवाल मचा हुआ है. इस पूरे मामले को बिगड़ते देख पीसीसी चीफ ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Congress District President List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होते ही विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. कई नेताओं ने खुलकर विरोध जताया है तो कुछ ने इस्तीफा तक दे दिया है. बढ़ रहे विरोध के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है. आइए जानते हैं  पटवारी ने क्या कहा? 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने जिला अध्यक्ष नहीं बनने वाले नेताओं को जल्द नई जिम्मेदारी देने का वादा किया है. 

जीतू पटवारी ने X पर लिखा है कि-

कांग्रेस परिवार के जांबाज साथियों अब हमें मिलकर संगठन सृजन अभियान के अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ाना है! कांग्रेस के विचार और संस्कार को जन-जन तक, पंचायतों तक लेकर जाना है. सभी के सर्वश्रेष्ठ योगदान से ही सशक्त संगठन मप्र में कांग्रेस की पहचान है! संगठन निर्माण की इस प्रकिया में चयन से वंचित रहे साथियों को शीघ्र ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी. अगले मोर्चे के लिए भी हमें जी-जान से जुटकर तैयारी करनी है. जन-मन/घर-घर तक कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाना है. सिर्फ एक लक्ष्य कि 2028 में कांग्रेस सरकार बनाना है. 

बीजेपी अध्यक्ष ने भी दिया बयान

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का बयान भी सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के अपनी पद्धति है. उन्होंने क्यों बनाया.किस लिए बनाया.यह उनके आंतरिक मामला है. 

Advertisement

ये भी पढे़ं MP में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बवाल, कई जिलों से उठे विरोध के स्वर और इस्तीफा का दौर भी शुरू

Topics mentioned in this article