Shivpuri Airport: केंद्रीय मंत्री गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की पहल पर मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में हवाई सेवा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें शिवपुरी स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने और एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को 292 एकड़ भूमि देने की मंजूरी दी गई. शिवपुरी को मिली इस सौगात से अंचल के लोगों को विकास की उड़ान भरने की उम्मीद है.
केंद्रीय मंत्री ने X पर लिखा- धन्यवाद मुख्यमंत्री जी
इस निर्णय पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सोशल मीडिया साइट एक्स पर धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद. जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नए एयरपोर्ट के निर्माण और विमानों के संचालन के लिए 292 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए दिया था प्रस्ताव
गौरतलब है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्री (Minister of Civil Aviation) रहते हुए गुना एवं शिवपुरी में नए एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए मंजूरी प्रदान की थी. इसे अब मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी देकर अस्तित्व में लाने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है. शिवपुरी एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटन एवं औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी.
ये भी पढ़ें- MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिए कई बड़े फैसले, एक साथ 15 नीतियों को मिली मंजूरी