MP-छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, दिन–रात के तापमान में भारी गिरावट... जनजीवन प्रभावित, जानें अपने इलाके का हाल

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Weather Update: ठंड ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और देर रात चल रही सर्द हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई इलाकों में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Severe cold in MP-Chhattisgarh: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और देर रात चल रही सर्द हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई इलाकों में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.

रविवार की सुबह मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कोहरा छा रहा है. भोपाल, शहडोल-रीवा संभाग में तेज ठंड है. इस बीच शहडोल के कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 25 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान दर्ज किया गया.

रीवा में सुबह और शाम की ठंड में किसी भी तरीके की राहत अभी रीवा में नहीं मिली है. दिन की ठंड में कुछ कमी आई है..शहडोल, .  मैहर, कटनी, उमरिया और अनूपपुर में सर्द हवाएं चल रही है. 

छत्तीसगढ़ में भी ठंड का असर लगातार बना हुआ है. सुबह और देर रात चल रही सर्द हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई इलाकों में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और मध्य क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक शीतलहर चलने की संभावना है.

Advertisement

आज सुबह सरगुजा, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर देखा गया. वहीं दिन में तेज धूप देखने को मिली. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें ताे प्रदेश में सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सुबह और देर रात चल रही सर्द हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई इलाकों में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.

Advertisement

डॉक्टरों ने दी ये सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सर्दी-खांसी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर बना रह सकता है.डॉक्टरों की माने तो इस मौसम में खास सावधानी बरतने की जरूरत है. सुबह बहुत जल्दी बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. ठंड से बचाव ही इस समय सबसे बड़ा उपाय है.

जनजीवन प्रभावित

रायगढ़ जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाल दिया है. दिन के समय तापमान जहां करीब 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, वहीं रात में पारा गिरकर न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. सुबह-शाम ठंडी हवाओं और हल्की धुंध के चलते सड़कों पर आवाजाही कम नजर आ रही है.

Advertisement

ठंडी के कारण सुबह निकलने वाले मॉर्निंग वॉकर की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है. बढ़ती ठंड से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. अलसुबह काम पर निकलने वाले लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिख रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है, जहां लोग आग तापकर समय गुजार रहे हैं. ठंड बढ़ने से बाजारों में ऊनी कपड़ों, कंबल और हीटर की मांग बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:
 

Topics mentioned in this article