MP-CG Top-10 Event: आज मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी, जानें आज के टॉप इवेंट्स

MP-CG Top-10 Event News: अतिथि अनुज शर्मा की उपस्तिथि में बिल्हा में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नए मतदाताओं का सम्मान करेगा. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
जानें आज के टॉप इवेंट्स

MP-CG Top-10 Event News : मध्य प्रदेश के मंडला में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, मुख्य अतिथि अनुज शर्मा की उपस्तिथि में बिल्हा में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नए मतदाताओं का सम्मान करेगा. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. मंडला: प्रियंका गांधी आज मंडला में
जबलपुर में 12 जून को चुनावी बिगुल बजने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को महाकौशल के मंडला में होंगी. प्रियंका यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका 21 जुलाई को ग्वालियर और 5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा में रैली कर चुकी हैं.

2. भोपाल: प्रदोष आज, शिव मंदिरों में होगी विशेष पूजा-अर्चना
प्रदोष पर गुरुवार को शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ का पुष्प, चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा आदि से शृंगार होगा. शहर के कई शिवालयों में पार्थिव शिवलिंग के निर्माण के साथ रूद्राभिषेक किया जाएगा. गुफा मंदिर, छोला मुक्तेश्वर महाकाल, बड़वाले महादेव, मनकामनेश्वर महादेव समेत कई शिवालयों में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार होगा. 

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कब तक होगी ठंड की शुरुआत? जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Advertisement

3. इंदौर: संगीत की दो प्रस्तुतियां होंगी आज
सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था 'अभिरुचि किशोर कुमार की पुण्यतिथि के मौके पर इस म्यूजिकल प्रोग्राम की प्रस्तुति 12 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे से लाभमंडपम में आयोजित कर रही है. मुख्य स्वर होंगे रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला के और संगीत संयोजन पिंटू कसेरा का है. वहीं, संस्था अग्रवंश और स्टार फेन क्लब 12 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे से रवींद्र नाट्यगृह में संगीत का सुरीला कार्यक्रम 'लेकर हम दीवाना दिल...' आयोजित कर रहे हैं.

4. शाजापुर: आज लगेगा नेत्र परीक्षण शिविर
विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार 12 प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन शुजालपुर के सहयोग से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शासकीय अस्पताल शुजालपुर मंडी के सामने नेत्र जांच केंद्र पर होगा. शिविर के दौरान सभी पेंशनरों का नेत्र परीक्षण, शुगर एवं बीपी की निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन योग्य व्यक्तियों का निःशुल्क ऑपरेशन सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर में होगा.

Advertisement

5. बिल्हा: नए मतदाताओं को होगा सम्मान
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा 12 अक्टूबर को बिल्हा मंडी प्रांगण में विधानसभा के नए मतदाताओं का सम्मान करेगी. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होगा. इसमें छत्तीसगढ़ कलाकार और बीजेपी नेता अनुज शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. 

6. नर्मदापुरम: चार दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह आज से
अग्रवाल समाज गुरुवार से चार दिवसीय अग्रसेन जयंती मनाएगी. कार्यक्रम का शुभारंभ रामजी बाबा स्थित पर्यटन धर्मशाला में किया जाएगा. पहले दिन दोपहर 1 बजे अग्रसेन महाराज एवं माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ भगवान अग्रसेन महाराज का मंगल पाठ होगा. दोपहर 2 बजे पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता होगी. इसके बाद महिलाएं महारास गरबा की प्रस्तुति देंगी.

Advertisement

7. जांजगीर चांपा: स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज होगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में 12 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच के अलावा कुष्ठ उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

8. कांकेर: एसबीआई में दो दिवसीय ऋण शिविर आज से
भारतीय स्टेट बैंक कांकेर मुख्य शाखा में दो दिवसीय ऋण शिविर का आयोजन 12 अक्टूबर से किया जाएगा. इसमें ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण, कार ऋण, पेंशन ॠण, स्वर्ण ऋण, गृह ऋण आदि की त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी. त्योहार ऑफर के अंतर्गत ऋण योजनाओं में बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फीस में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है. 

9. मंदसौर: रूपचांद आराधना भवन में पंचाह्नि का महोत्सव शुरू
श्री केसरिया आदिनाथ श्रीसंघ चौधरी कॉलोनी के तत्वावधान में रूपचांद आराधना भवन में पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं. पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव में रोजाना कार्यक्रम का आयोजन होगा.

10. चित्तौड़गढ़: गांधीनगर गोशाला परिसर में संगीतमय पाठ आज
श्रीपरशुराम रामायण मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से होगा. गांधीनगर गोशाला परिसर सिटी मोक्षधाम के पीछे सेक्टर नंबर दो गांधीनगर में यह आयोजन होगा.

Topics mentioned in this article