विज्ञापन

 MP Board Result 2024: 10वीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत ने किया टॉप, जानिए- किसे मिले कितने प्रतिशत अंक

 MP Board: मंडला जिले के नैनपुर निवासी अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 495 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त किया है. खास बात ये है कि अनुष्का ने मैथ्स और साइंस में 100 प्रतिशत नंबर हासिल की है.

 MP Board Result 2024: 10वीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत ने किया टॉप, जानिए- किसे मिले कितने प्रतिशत अंक

MPBSE Result: मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. इस बार 10वीं का रिजल्ट 58 प्रतिशत और 12वीं का रिजल्ट 64.49% रहा. इसके साथ ही एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 132 बच्चे की मेरिट सूची में आए हैं. वहीं, 10वीं की मेरिट लिस्ट में 82 बच्चे आए हैं. 

ये हैं 10वीं और 12वी के टॉपर

मंडला जिले के नैनपुर निवासी अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 495 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त किया है. खास बात ये है कि अनुष्का ने मैथ्स और साइंस में 100 प्रतिशत नंबर हासिल की है. इसके अलावा 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने ह्यूमनिटीज़ 500 में 487 अंक हासिल कर टॉप किया है. इसके अलावा, विदिशा के मुस्कान दांगी ने कॉमर्स में 500 में 493 अंक हासिल कर टॉप किया है. 

ये भी पढ़ें-  MP Board के परीक्षा परिणाम जारी, 5वीं का 90.97% तो 8वीं का 87.71% रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

10वीं में 58.10% व 12वीं में 64.49% रहा रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी की गई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 58 फीसदी नियमित छात्रा-छात्राएं सफल रहे. वहीं, स्व-अध्ययन करने वाले मात्र 13.26% परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में सफल हो पाएं हें. वहीं, 12वीं की परीक्षा में  64.49% रेगुलर और स्व-अध्ययन करने वाले मात्र 22.46% छात्रा-छात्राएं ही पास हो पाए हैं, जबकि, रीवा की अंशिका मिश्रा ने साइंस और मैथ्स वर्ग में 500 में 493 अंक हासिल कर टॉप किया है.

MP Board 10th Result: कक्षा 10 के श्रेणीवार परिणामों का विवरण

  1. प्रथम श्रेणी: 306996
  2. द्वितीय श्रेणी:180132
  3. तृतीय श्रेणी: 9892

MP Board 12th Result: कक्षा 12 के श्रेणीवार रिजल्ट का विवरण

  1. प्रथम श्रेणी: 297353
  2. द्वितीय श्रेणी: 124552
  3. तृतीय श्रेणी: 5605 

अगर आपने अप तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया तो, आप अपना रिजल्ट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां चेक करें मार्कशीट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
 MP Board Result 2024: 10वीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत ने किया टॉप, जानिए- किसे मिले कितने प्रतिशत अंक
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close