20 hours ago

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी (MP Board 10th 12th Result 2025 ) कर दिए गए हैं. एमपी 10वीं बोर्ड में प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaisawal) टॉपर रहीं. वहीं 12वीं बोर्ड परिणाम में प्रियल द्विवेदी पहला स्थान हासिल की है. इस बार 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 74.48 रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत है.

इस क्यूआर कोड से स्कैन कर देखें एमपी बोर्ड रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. ndtv.in के इस क्यूआर कोड के जरिए अपने फोन पर स्कैन कर देख सकते हैं. इससे आप वेबसाइट से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं. स्टूडेंट्स को इस क्यू और कोड को अपने फोन से स्कैन करना होगा. उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे- रोल नंबर आदि दर्ज करनी होगी. ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

छात्र MPBSE MP बोर्ड हाई स्कूल कक्षा 10वीं और हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप NDTVMPCG की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

आज खत्म होगा 17 लाख विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा में लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. ऐसे में आज इन परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार खत्म होगा. 

यहां चेक करें बोर्ड परीक्षा का परिणाम

परीक्षार्थी मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.mpbse.nic.in) पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा NDTVMPCG की वेबसाइट (www.ndtv.com/education/results) पर भी देख सकते हैं.

पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी 

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा. हालांकि ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

ये भी पढ़े: MP Board Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की तैयारियां पूरी, जानें कब जारी होगा परिणाम

May 06, 2025 13:25 (IST)

MP Board Result 2025: सीएम मोहन यादव ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को दीं बधाईं

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल 10th एवं हायर सेकेण्डरी 12th परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है. प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों के साथ मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. 

उन्होंने आगे लिखा कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22% एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48% विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सफलता हासिल की है. हाईस्कूल में बेटी प्रज्ञा जायसवाल ने 500/500 शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान और हायर सेकेण्डरी में भी बेटी प्रियल द्विवेदी ने 492/500 (विज्ञान - गणित समूह) अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 

सीएम ने आगे लिखा कि जो विद्यार्थी आज असफल रहे, उन्हें निराश नहीं होना है, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते है वह भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है.

सीएम ने बधाई देते हुए लिखा कि इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकगण एवं शिक्षकगणों को ढेर सारी बधाई.

May 06, 2025 13:22 (IST)

कटनी के छात्र सुकेश सेन ने 12वीं बोर्ड में विज्ञान संकाय में 95.4% हासिल

कटनी के छात्र सुकेश सेन ने 12वीं बोर्ड में विज्ञान संकाय में 95.4% हासिल किया है. उनके इस कामयाबी से स्कूल में खुशी का माहौल है.

May 06, 2025 13:20 (IST)

विदिशा के अंश शर्मा को मिला 12वीं बोर्ड परिणाम में पांचवीं रैंक, चाहते हैं सिविल सेवा करना

एमपी बोर्ड के 12वीं के नतीजों में विदिशा जिले के अंश शर्मा ने पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. अंश की इस उपलब्धि से उनके स्कूल में उत्साह का माहौल है. अंश शर्मा ने न सिर्फ शानदार अंक प्राप्त किए हैं, बल्कि उनका अगला लक्ष्य भी बेहद प्रेरणादायक है. अंश आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं और सिविल सेवा में देश की सेवा करना उनका सपना है.

May 06, 2025 13:16 (IST)

MP Board Result 2025: आईएएस अधिकारी बनना चाहती है प्रियल द्विवेदी

मैहर जिले के अमरपाटन की शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रियल द्विवेदी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 498 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. अमरपाटन में उनकी इस उपलब्धि का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जा रहा है. प्रियल के पिता भी इसी विद्यालय में शिक्षक हैं, और बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार के साथ-साथ स्कूल को भी गर्व हो रहा है. प्रियल गणित विषय से पढ़ी हैं और उनका सपना है कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनें. उनकी मेहनत और लगन आज पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल बन गई है. 

Advertisement
May 06, 2025 13:14 (IST)

MP Board Result 2025: मेरिट में आए बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. मेरिट में आए बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर है.

भोपाल के जहांगीराबाद स्थित शासकीय कन्या उ. मा विद्यालय में पढ़ने वाली नोया नूर अंसारी ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है. नोया ने एक साल की कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम पाया है. स्कूल में नोया का स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई.

May 06, 2025 13:13 (IST)

MP Board Result 2025: आयुषी सिविल सर्विसेज की तैयारी तो निकिता बनना चाहती है डॉक्टर

बायो में प्रदेश में 10वां पोजिशन लाने वाली निकिता वर्मा आर्ट्स में जिले में 2nd मेरिट हासिल किया आयुषी यादव से बातचीत. दोनों 12वीं के स्टूडेंट हैं. निकिता के पिता फल का ठेला लगाते हैं. निकिता डॉक्टर बनाना चाहती है, NEET की तैयारी करेंगी. वहीं आयुषी सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है.

निकिता वर्मा ने 94.8% और 474 नम्बर बायो में हासिल किया है. स्टेट मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान है, जबकि आयुषी यादव 93.4 % और 467 अंक हासिल किए हैं. डिस्क्ट्रिक मेरिट लिस्ट में 2nd पोजिशन है.

Advertisement
May 06, 2025 13:09 (IST)

MP Board Result 2025: किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं

एमपी बोर्ड द्वारा आज 804768 रेगुर छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. इनमें 429042 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 182172 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2200 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 76.22 प्रतिशत रहा है. इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं किया गया है.

May 06, 2025 13:08 (IST)

MP Board Result 2025: विकलांग और मूक बधिर छात्रों का रिजल्ट

एमपी बोर्ड ने 2025 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर (CWSN) छात्रों के परीक्षाफल भी जारी किए हैं. इस श्रेणी में छात्रों का पास 59.60 प्रतिशत और छात्राओं का पास प्रतिशत 62.99 प्रतिशत रहा है. इस श्रेणी के 60.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. 

Advertisement
May 06, 2025 12:52 (IST)

एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 के लिए स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स की सूची-

एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 के लिए स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स की सूची-

ह्यूमैनिटीज: अंकुर यादव

मैथ के साथ साइंस: प्रियल द्विवेदी (जो ओवरऑल टॉपर भी हैं)

बॉयोलॉजी के साथ साइंस: गार्गी अग्रवाल

कॉमर्स: रिमझिम करोथिया

एग्रीकल्चर: हरिओम साहू

May 06, 2025 12:35 (IST)

यहां स्कैन कर देखें एमपी बोर्ड रिजल्ट

यहां स्कैन कर देखें रिजल्ट

May 06, 2025 11:57 (IST)

MP Board Result 2025: एमपी 12वीं बोर्ड में कॉमर्स सब्जेक्ट में भोपाल के दो छात्रों ने किया टॉप

कॉमर्स सब्जेक्ट में दो छात्रों ने किया टॉप. ये दोनों भोपाल के रहने वाले हैं. सुभाष स्कूल के निशु पंडित ने को चौथी रैंक मिली. रैंक मिलने के बाद निशु भावुक हुई. सुभाष स्कूल प्रांजल कुशवाहा को पांचवी रैंक हासिल हुई है. प्रांजल कुशवाहा अपने माता पिता के साथ स्कूल पहुंचे. टीचरों ने टॉपर को मिठाई खिलाकर स्वागत किया. सभी टीचर ने बच्चों को मिठाई खिलाई.

May 06, 2025 11:45 (IST)

एमपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट में टॉप पांच में 12 स्टूडेंट्स शामिल, देखें लिस्ट

रैंक 1: प्रज्ञा जायसवाल (सतना)- 500 नंबर

रैंक 2: आयुष द्विवेदी (रीवा)- 499 नंबर

रैंक 3: शैजाह फातिमा (जबलपुर) - 498 नंबर

रैंक 4: मानसी साहू (सीधी) - 497 नंबर

रैंक 4: सुहानी प्रजापति (उज्जैन)- 497 नंबर

रैंक 4: शिवांशी पांडे (सतना)- 497 नंबर

रैंक 4: अंजलि शर्मा (रीवा)- 497 नंबर

रैंक 5: सुम्बुल खान (सागर)- 496 नंबर

रैंक 5: तरन्नुम रगरेज (दमोह)- 496 नंबर

रैंक 5: अनिमेष वर्मा (रीवा)- 496 नंबर

रैंक 5: अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली)- 496 नंबर

रैंक 5: प्राची कौरव (नरसिंगपुर)- 496 नंबर

May 06, 2025 11:44 (IST)

12वीं बोर्ड में दूसरे स्थान पर आए सीहोर के पार्थ राठौड़

सीहोर के पार्थ राठौड़ जीव विज्ञान समूह में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आएं. पार्थ 500 में से 483 अंक हासिल किए हैं.

May 06, 2025 11:39 (IST)

MP Board Result 2025: सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं प्रज्ञा जायसवाल के माता पिता

प्रज्ञा जायसवाल के माता पिता दोनों ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं.

May 06, 2025 11:39 (IST)

MP Board Result 2025: उज्जैन की छात्रा सुहानी प्रजापति ने 10वीं में 497 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल की

उज्जैन के उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा सुहानी प्रजापति ने दसवीं में 497 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया

May 06, 2025 11:35 (IST)

MP Board Result 2025: दसवीं की मेरिट लिस्ट में जबलपुर की साइजा फातिमा रौनक बांसोड शामिल

जबलपुर की पंडित लज्जयशंकर झा स्कूल के दो बच्चे दसवीं की मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं, इनमें साइजा फातिमा 498/500 और रौनक बांसोड 495/500 अंक लाए हैं.

May 06, 2025 11:33 (IST)

MP Board 12th Result 2025 LIVE: शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में किया टॉप, अमरपाटन में ढोल नगाड़े से स्वागत

मैहर जिले के अमरपाटन की शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में टॉप किया है. प्रियल द्विवेदी को 492 नंबर मिले हैं. अमरपाटन में ढोल नगाड़े से प्रियल द्विवेदी का  किया गया.

May 06, 2025 11:30 (IST)

MPBSE MP Board 10th Result 2025 LIVE:एमपी 10वीं बोर्ड में 1 रैंक हासिल करने वाली प्रज्ञा जायसवाल को मिला 500 में से 500 अंक

सिंगरौली जिले के निवास गांव की रहने वाली प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त की है. प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक प्राप्त हुए.

May 06, 2025 10:47 (IST)

MPBSE MP Board 12th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं में 448807 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए सफल

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 के मध्य सम्पन्न कराई गई थी. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 74.48% नियमित परीक्षार्थी तथा 26.48% स्वाध्यायी परीक्षार्थी जत्तीर्ण रहे हैं. 71.37% नियमित छात्र तथा 77.55% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं. हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3636 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी.

हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 602574 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 94465 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में 43 नकल प्रकरण बने, जो विगत 10 वर्षों में न्यूनतम है.

आज 601951 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए, इनमें 318743 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 129472 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में 592 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार कुल 448807 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 74.48% रहा है. इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं किया गया है.

May 06, 2025 10:41 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एमपी 10वीं बोर्ड में 76.22 प्रतिशत विधार्थी पास

मपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 76.42 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 92.73 प्रतिशत रहा है.

हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 76.22% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. 73.21% नियमित छात्र एवं 79.27% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं. हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3887 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी.  हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 804932 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 131293 परीक्षार्थी शामिल हुये

May 06, 2025 10:38 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एमपी 10वीं बोर्ड में 429042 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

एमपी हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 24 नकल प्रकरण बने, जो विगत 10 वर्षों में न्यूनतम है. आज 804768 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. इनमें 429042 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 182172 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2200 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 76.22% रहा है। इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं किया गया है।

May 06, 2025 10:35 (IST)

MP Board Result Live: 3887 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3887 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी. हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 804932 परीक्षार्थी और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 131293 परीक्षार्थी शामिल हुए.

May 06, 2025 10:34 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 74.48 और 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 76.22% नियमित परीक्षार्थी और 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. 73.21% नियमित छात्र और 79.27% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं

May 06, 2025 10:34 (IST)

नरसिंहपूर जिला स्तर पर बाजी मारी, लगातार तीसरे साल आगे

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है.

May 06, 2025 10:30 (IST)

MP Board Result Live: प्राइवेट स्कूलों से अच्छा सरकारी स्कूलों के परिणाम

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार भी बेस्ट रहा. प्राइवेट स्कूलों से अच्छा परिणाम सरकारी स्कूलों के.

May 06, 2025 10:26 (IST)

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं में प्रियल द्विवेदी और 10वीं प्रज्ञा ने किया टॉप

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वी बोर्ड में प्रज्ञा जायसवाल टॉप किया है. प्रज्ञा जायसवाल को 500 में से 500 नम्बर मिले. प्रज्ञा जायसवाल सिंगरौली की रहने वाली है. वहीं प्रियल द्विवेदी 12 वीं में टॉप रही है. प्रियल द्विवेदी को 492 नम्बर मिले हैं और यह सतना की रहने वाली है.

May 06, 2025 10:18 (IST)

MP Board Result Live: सतना की प्रियल द्विवेदी 12वीं बनीं टॉपर

सतना के रहने वाली प्रियल द्विवेदी एमपी बोर्ड 12वीं में टॉप की है. प्रियल द्विवेदी को 492 नम्बर मिले हैं.

May 06, 2025 10:17 (IST)

10वी में प्रज्ञा जायसवाल टॉपर

10वीं और 12वीं की रिजल्ट जारी. बेटियों ने हर बार की तरह फिर बाजी मारी- CM. दोनों कक्षा में बेटियों ने बाजी मारी.

May 06, 2025 10:15 (IST)

परिवार के लोग अपने बच्चों के साथ खड़े रहे-CM

CM ने कहा कि परिवार के लोग अपने बच्चों के साथ खड़े रहे. हमारी हिम्मत से बच्चों की प्रतिभा निखरती है.

जो बच्चे इम्प्रूवमेंट करना चाहते हैं उन्हें भी दोबारा मौका मिलेगा. मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य है जहां दो बार परीक्षा होगी. सफल स्टूडेंट्स को भी शुभकामनाएं. 

May 06, 2025 10:14 (IST)

MP Board Result Live: सभी विधार्थियों को मुख्यमंत्री ने दीं बधाई

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- आज का दिन अहम है. सभी को मुख्यमंत्री ने बधाई दीं. सीएम ने कहा किसी को असफलता मिले तो अभी अवसर समाप्त नहीं हुए हैं. दूसरी बार परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. वार्षिक परीक्षा अब दो बार आयोजित होगी. शिक्षा नीति के तहत नवाचार जुड़े हैं. 6 माह में दोबारा छात्रों को मौका मिलेगा.

May 06, 2025 10:13 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: पिछले 15 साल का रिकॉर्ड इस बार टूटा है, सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी- स्मिता भारद्वाज

स्मिता भारद्वाज ने कहा कि पिछले 15 साल का रिकॉर्ड इस बार टूटा है. इस बार नकल के प्रकरण कम दर्ज हुए. कोई पेपर लीक नहीं हुआ. 9000 लोगों ने लगातार मोनिटरिंग की है. 10वीं और 12वीं दोनों का 15 साल का रिकॉर्ड टूटा है. इस बार दो परीक्षा होंगी. फेल और पास दोनों छात्र परीक्षा में बैठ सकेंगे. 17 जून से दूसरी परीक्षा होगी. सप्लीमेंट्री परीक्षा नही होगी.

May 06, 2025 10:10 (IST)

MP Board Result Live: कुछ देर में आएगा एमपी बॉर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज का सम्बोधन शुरू, कुछ देर में आएगा एमपी बॉर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम

May 06, 2025 10:08 (IST)

साल 2024 एमपी बॉर्ड 10वीं-12वीं के ये थे टॉपर

साल 2024 एमपी बॉर्ड 10वीं-12वीं टॉपर लिस्ट के अनुसार, कक्षा 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था, जबकि 12वीं में जयंत यादव, अंशिका मिश्रा और मुस्कान दांगी ने रैंक-1 हासिल की थी. 

May 06, 2025 10:05 (IST)

MP Board Result Live: थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कुछ समय में 10वीं-12वीं के नतीजे जारी होंगे

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे जारी करने के लिए जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की जाएगी. इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री, बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव की मौजूदगी रहेगी. घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवास से की जाएगी.

May 06, 2025 10:04 (IST)

एमपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल

10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थीं. वहीं, 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं.

May 06, 2025 10:02 (IST)

MP Board Result Live: रोल नंबर दर्ज कर देक सकते हैं रिजल्ट

 MP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके देखी जा सकती है.

May 06, 2025 10:02 (IST)

MPBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 12 की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं.

May 06, 2025 10:01 (IST)

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डेट और टाइम का ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा, 'मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 10th, हायर सेकेण्डरी 12th एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम कल घोषित करने जा रहे हैं. सभी परीक्षार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ, अग्रिम शुभकामनाएं.

May 06, 2025 09:58 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: मुख्यमंत्री मोहन यादव सीएम हाउस में करेंगे नतीजों का ऐलान

 मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 06 मई को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव सीएम हाउस में नतीजों का ऐलान करेंगे.

May 06, 2025 09:54 (IST)

MP Board Result Live: डिजीलॉकर के माध्यम से देख सकते हैं परीक्षा का परिणाम

छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं. साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App या MP Mobile App Download करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है.

May 06, 2025 09:52 (IST)

MP Board Result 2025 Live: 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए 33 % मार्क्स जरूरी

12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्रों को भी न्यूनतम 33 % मार्क्स लाना अनिवार्य है. थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है तो पास होने के लिए 26 अंक लाना अनिवार्य है. 12वीं में प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है तो 23 नंबर लाने पर पास माने जाएंगे. वहीं 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक और  20 नंबर के प्रोजेक्ट में 7 अंक की जरूरत होगी.

May 06, 2025 09:50 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: पास होने के लिए 33 % मार्क्स जरूरी

एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 % नंबर लाना अनिवार्य है. अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा. हालांकि आप कंपार्टमेंट परीक्षा दें सकते हैं.

May 06, 2025 09:35 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कैसे चेक करें एमपीबोर्ड 10th 12th का रिजल्ट?

सबसे पहले MPBSE के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर 'MP Board 10th Result 2025' या “MP Board 12th Result 2025' का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.

अब अपना रोल नंबर और एपलीकेशन नंबर दर्ज करें.

अब 'सबमिट' पर क्लिक करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

May 06, 2025 09:34 (IST)

MP Board Result Live: 17 लाख छात्र-छात्राओं का कुछ देर में खत्म होगा इंतजार, 10 बजे आएंगे एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा के नतीजे

लगभग 17 लाख छात्र-छात्राओं को एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. ऐसे में आज ये इंतजार खत्म हो जाएगा. दरअसल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

May 06, 2025 09:29 (IST)

MP Board Result 2025 Live: फरवरी में शुरू हुई थी मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी, जो 19 मार्च 2025 तक चली थीं, जबक 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 25 मार्च 2025 को खत्म हुई थी. इस बोर्ड परीक्षा में लगभग 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.