Gwalior में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान बवाल, परीक्षा हॉल में एंट्री न मिलने से आक्रोशित छात्राएं धरने पर बैठी

MP 10th Board Exam 2025 : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10वीं की परीक्षा के दौरान बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा हॉल में एंट्री न मिलने से आक्रोशित छात्राएं धरने पर बैठ गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Board Exams: मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. आज दसवीं बोर्ड (MP 10th Board Exam 2025) का हिंदी का पहला पेपर था, लेकिन ग्वालियर में 20 से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से महरूम रह गई है. विद्यार्थियों का दावा है कि वह सुबह 8:22 पर आ गए थे, लेकिन उनको ग्वालियर के शासकीय पद्मा विद्यालय स्कूल में एंट्री नहीं दी गई. उनसे कहा गया कि आप लेट हैं.

परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं देने पर छात्राएं हुईं आक्रोशित

वहीं परीक्षा हॉल में न घुसने देने से आक्रोशित छात्राएं अब स्कूल के मेन गेट की मुख्य सड़क कंपू रोड़ पर धरने पर बैठ गई हैं. हालांकि परीक्षार्थियों को हटाने के लिए पुलिस फोर्स, प्रशासनिक अफसर और जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल बच्चों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन बच्चों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनको परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा, जब तक वो यहां से हटने वाले नहीं है.

बिना डिस्चार्ज के परीक्षा देने पहुंची छात्रा

बता दें कि परीक्षा केंद्र पर एक बच्ची सीधे अस्पताल से बिना डिस्चार्ज के केवल परीक्षा देने के लिए आयी हुई है, लेकिन उसे भी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी गई.

'बच्चे लेट थे इलसिए नहीं दी गई एंट्री'

स्कूल शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बच्चे लेट आए थे, जिसके कारण उन्हें एंट्री नहीं दी गई है. 8.45 तक बच्चों की परीक्षा सेंटर पर एंट्री है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखना यही है कि बच्चे परीक्षाएं दे पाते हैं या नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP Board Exams: एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 9.53 लाख छात्र होंगे शामिल, परीक्षा हॉल में स्टूडेंट्स नहीं ले जाएं ये चीजें

Topics mentioned in this article