कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी, अगर कोई आहत हुआ है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं- विजय शाह

Vijay Shah Controversial Statement: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia) के खिलाफ विवादित बयान दिया था. अब उन्होंने मामले में माफी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Minister on Colonel Sofia Qureshi: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान (Controversial Statment) देने पर कार्रवाई तय मानी जा रही है, क्योंकि मामला पार्टी आलाकमान कमान के पास तक पहुंच चुका है. मामले में प्रदेश संगठन ने विजय शाह को तलब भी किया है. इसके अलावा शाम को विजय शाह, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने भी पहुंचे. वहीं, उन्होंने अब मामले में माफी भी मांगी है.

प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई. मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं. विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है.

विजय शाह ने मांगी में क्या कहा

पहलगाम में जिस तरह से हत्याएं हुईं हैं, उस दिन से मन विचलित हैं. पूरे परिवार में कई लोग सेना में रहे हैं और शहीद भी हुई है. अगर ऐसे दुखी मन से अगर कोई बात निकल गई तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं. सोफिया बहन ने राष्ट्रधर्म निभाते हुए, जिसने जाति-धर्म स ऊपर जाकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है, उसको मैं सगी बहन से ज्यादा सम्मान करता हूं. कर्नल सोफिया को सैल्यूट करता हूं.

बता दें कि इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बेटे बने बूढ़ी मां के दुश्मन, जमीन हड़पकर घर से निकाला; एक महीने से बस स्टैंड पर गुजार रही रातें