MP Vidhan Sabha: भ्रष्टाचार, विद्युतीकरण से ऑडोटोरियम भवन निर्माण तक... शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में गूंजा ये मुद्दा

MP Assembly Winter Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान भ्रष्टाचार,  विद्युतीकरण, ऑडोटोरियम भवन निर्माण का मुद्दा उठाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Assembly Winter Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को पांचवां और आखिरी दिन है. सदन में आज प्रश्नकाल के दौरान भ्रष्टाचार, विद्युतीकरण, ऑडोटोरियम भवन निर्माण का मुद्दा उठाया गया.

एमपी विधानसभा में गूंजा भ्रष्टाचार का मुद्दा

बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में ज्यादा बिल लगाए जाते हैंसफाईकर्मियों ज्यादा भुगतान किया जाता है. CMO को तत्काल हटना चाहिए जनता में काफी ज्यादा रोष है. इस सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि धामनोद सबसे बड़ा क्षेत्र है, हम एक मास्टर प्लान बनाने जा रहे. विकास जरूरी है और CMO को हटा दिया जाएगा...

वहीं कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने सवाल करते हुए कहा कि खरगापुर में कई स्थानों पर विद्युतीकरण नहीं हुआ.  निर्देश के बावजूद अधिकारियों ने काम शुरू नहीं किया. इस सवाल का जवाब मंत्री तुलसी सिलावट ने दिया. उन्होंने कहा  कि  विद्युतीकरण का काम चल रहा है. मंजरे, टोले की प्रक्रिया चल रही है. सर्वे के आधार काम किया जाएगा. 

कांग्रेस विधायक ने उठाया ऑडोटोरियम भवन निर्माण का मुद्दा

ऑडोटोरियम भवन निर्माण का मामला सदन में उठाया गया. यह मामला कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि ने उठाया. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऑडोटोरियम में बहुत खर्चा होगा. गीता भवन को ऑडोटोरियम के साथ डिजाइन किया जाएगा. परासिया विधानसभा के चांदामेटा में ऑडोटोरियम बनाने की बात कही थी.

Advertisement

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने बिजली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरप्लस बिजली होने के बावजूद पॉवर एक्सचेंज के जरिए बिजली खरीदी जा रही है. इसके जवाब में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि बिजली खरीदी जा रही है. 2409 इंड्रस्टी, फैक्ट्री, बड़े उपभोक्ता पर 1228.55 करोड़ का बिजली बकाया है. स्मार्ट मीटर से जुड़ी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें6 साल की उम्र में बंद की गई लिसा... 14 साल बाद जब दरवाजे से निकली बाहर अंधेरा हो गया संसार

Advertisement

Topics mentioned in this article