MP Vidhan Sabha News: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैधानिक रूप से लाइव कवरेज होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मार्शलों विधानसभा की गैलरियों में जांच की. विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्रवाई के दौरान आपत्ति जताई और कहा कि नियमानुसार बगैर अनुमति के विधानसभा में कवरेज नहीं किया जा सकता है. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का बिना अनुमति Live प्रसारण नहीं किया जा सकता. वहीं समय-समय पर कांग्रेस की ओर से भी विधानसभा की कार्यवाही के प्रसारण को लेकर मुद्दा उठता रहा है.
बीते महीने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाए. उनका कहना था कि जब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट होती है, संसद का अपना टीवी चैनल है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों की विधानसभाओं की कार्यवाही भी लाइव दिखाई जाती है, तो मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का टेलीकास्ट क्यों नहीं किया जाता?
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: बीजापुर-कांकेर में अबतक 30 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, और बढ़ सकती है संख्या