Motivation to Collector: स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा के लिए किया था नवाचार, कलेक्टर ऋषव गुप्ता को एमपी सरकार से मिलेगा पुरस्कार

MP News in Hindi: खंडवा जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता को खास सम्मान मिलने वाला है. देवास में पदस्त रहते हुए उन्होंने जिला में शिक्षा की व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नवाचार किया था. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खंडवा कलेक्टर को दिया जाएगा नवाचार के लिए पुरस्कार

Khandwa News: मध्य प्रदेश राज्य सरकार (MP Government) ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार हेतु) वर्ष 2022-23 के लिए 14 नामों की एक सूची जारी की है. इसमें खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता (Rishav Gupta) का भी नाम शामिल है. ऋषव गुप्ता को देवास कलेक्टर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट टीवी से शिक्षा को बढ़ावा देने के नवाचार के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता को 1 लाख रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा.

सरकार ने जारी की 14 लोगों की लिस्ट

मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि वर्तमान में खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विगत समय में देवास में उनके कार्यकाल के दौरान स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा के लिए नवाचार किया था, जो कि शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास की श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया कि उत्कृष्टता पुरस्कार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 14 लोगों को प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार का वितरण भोपाल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh NAN Scam: CBI ने अनिल टुटेजा, आलोक शुक्ला और सतीश चंद्र के खिलाफ दर्ज की FIR

Advertisement

स्मार्ट सिटी के सीईओ रहे हैं ऋषव

ऋषभ कुमार गुप्ता वर्तमान में खंडवा कलेक्टर है. कुछ समय पहले ही उनका तबादला देवास से खंडवा हुआ है. खंडवा में भी लगातार नवाचारों के प्रयास कर रहे हैं. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने पर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पत्र से जिले में भी खुशी का माहौल है. बता दें कि इंदौर में ऋषव गुप्ता को स्मार्ट सिटी का सीईओ भी बनाया गया था. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से इंदौर को भी बेहतर ठंग से सवारा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- JEE Mains 2025 MP Topper: जेईई मेन्स में 99.9992 परसेंटाइल के साथ एमपी टॉपर बने बुरहानपुर के माजिद, मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध

Topics mentioned in this article