विज्ञापन

MP News : ओंकारेश्वर बांध की नहर में स्कूटी समेत गिरी मां-बेटी, जानें- इसके बाद क्या हुआ?

Omkareshwar Dam Canal : स्कूटी सवार मां और बेटी ( भूमिका) ओंकारेश्वर बांध की नहर में जा गिरी हैं. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने मां को तो बचा लिया. लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला. तलाश जारी है.

MP News : ओंकारेश्वर बांध की नहर में स्कूटी समेत गिरी मां-बेटी, जानें- इसके बाद क्या हुआ?
MP News : ओंकारेश्वर बांध की नहर में स्कूटी समेत गिरी मां-बेटी, जानें- इसके बाद क्या हुआ?

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मांधाता थाने की मोरटक्का चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले, नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध की मुख्य नहर में, रविवार को एक स्कूटी सवार मां बेटी अपनी स्कूटी समेत ही नहर में गिर गई. हालांकि, गनीमत रही कि नहर में गिरी मां को तो एक युवक ने तुरंत ही बचा लिया. लेकिन स्कूटी चला रही बेटी को अब तक नहीं बचाया गया और वह फिलहाल पानी के गहरे होने और तेज बहाव के चलते लापता है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, उसकी स्कूटी को भी तलाश कर लिया गया.

एमपी में नहर में जा गिरी स्कूटी सवार मां और बेटी, तलाश के बाद भी नहीं चला पता

एमपी में मौत के मुंह में जा गिरी मां और बेटी, तलाश के बाद भी नहीं चला पता

भोंगावा की ओर जा रहीं थी मां-बेटी

बेटी का कुछ पता न चलने से रोती हुई मां.

बेटी का कुछ पता न चलने से रोती हुई मां.

खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर निवासी स्कूटी सवार एक महिला और युवती नर्मदा नदी की नहर में गिर पड़े. मिली जानकारी के अनुसार, महिला प्रमिला पति स्वर्गीय मोहन गोस्वामी, उम्र करीब 50 वर्ष अपनी बेटी भूमिका गोस्वामी, उम्र करीब 21 वर्ष के साथ स्कूटी से मोरटक्का नगर के पास स्थित ओंकारेश्वर बांध की मुख्य नहर के किनारे के रास्ते से होते हुए भोंगावा की ओर जा रहे थे.

बैलेंस बिगड़ने के चलते गिरी नहर में

इस दौरान स्कूटी चला रही युवती भूमिका का बैलेंस बिगड़ने के चलते दोनों मां बेटी नहर में स्कूटी सहित गिर गईं. इस बीच पास ही ईंट भट्ठे पर काम कर रहे चश्मदीद करण नामक युवक ने बताया की उन्हें नहर में किसी के गिरने की आवाज आई थी, जिस पर वे तुरंत वहां पहुंचे तो, उन्हें महिला प्रमिला डूबते हुए दिखाई दीं.

मां को बचाया, युवती के लिए बुलाये तैराक

उन्होंने बताया कि वे तुरंत नहर में कूदे, और महिला को बचाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसके बाद महिला ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी भूमिका जो स्कूटी चला रही थीं, वह भी नहर में गिरी थीं, उसको भी देखो. इस पर जब वे वापस से नहर में कूदे लेकिन तब तक पानी के तेज बहाव के चलते भूमिका आगे बह गई और लापता हो गई. वहीं, इस मामले में मोरटक्का चौकी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्कूटी को नहर से बाहर निकाला. वहीं तुरंत तैराक बुलाकर भूमिका को भी खोजने का काम शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें- शाजापुर को CM ने दी 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज का किया ऐलान

युवती की तलाश अब भी है जारी

इधर मोरटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर का बहाव एक्वाडक्ट पुल की तरफ होने से एक्वाडक्ट नहर के मुहाने तक भी युवती को सर्च करवा लिया गया. हालांकि, अब तक उसकी तलाश जारी है. वहीं, घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग सदमे में आ गए, और वे भी उनके सभी साथियों सहित घटनास्थल पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- सावधान : बाजार में आ गई नकली DAP और यूरिया, पकड़ा गया भंडार, जानें कैसे खुली पोल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close