ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए आधीरात को घर के अंदर घुसे, फिर नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए बदमाश 

MP News: मुरैना में ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए घर के अंदर घुसकर कुछ बदमाशों ने एक लड़की का अपहरण कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर है. यहां आधीरात को कुछ बदमाश एक घर के अंदर घुस गए. यहां ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए. इस घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में दहशत है. इसकी रिपोर्ट भी सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है.  

ये है मामला 

जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिगोना खुर्द में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में हथियारबंद युवक घुस गए. गोलियां चलाते हुए कमरे के अंदर से नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए. ये नजारा देख हड़कंप मच गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए परिजनों ने काफी दूर तक पीछा भी किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

परिजनों ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन नहीं लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने राजनीतिक दलों की मदद ली. तब बढ़ते दबाव को देख पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करते हुए लड़की की तलाश शुरू की. 

ये भी पढ़ें पुलिसकर्मी के घर से AK -47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस हुआ चोरी, मचा हड़कंप

आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है पुलिस 

इधर पुलिस लड़की की तलाश के लिए आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों से आरोपी पक्ष ने अपने बेटे की शादी की चर्चा की. लेकिन लड़के की  उम्र अधिक होने के कारण लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया है. इसके बाद लड़के के परिजन आक्रोशित हो गए.थाना सिविल लाइन के सब इंस्पेक्टर अजय वैसांदर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें जल्द ही करा लें पंजीयन, गेहूं उपार्जन के लिए MP सरकार ने बढ़ा दी है Registration की डेट

Advertisement

Topics mentioned in this article