भंडारे का खाना खाकर 200 से ज्यादा लोग बीमार, कई अस्पताल में भर्ती; प्रशासन को लगाना पड़ा मेडिकल कैंप

MP News in Hindi: दतिया जिले में भंडारा खाने से गांव के 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. प्रशासन ने इलाज के लिए स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया है. इनमें से कई का इलाज किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Datia News: दतिया जिले में भंडारे का खाना खाने से 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान सभी को अस्पताल ले जाया गया. इनमें 10-15 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है. 

जानकारी के अनुसार, दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग के ग्राम पंचायत सेंगुवां में 8 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा का भंडारा संपन्न हुआ था. 9 मार्च को भंडारे की बची हुई सब्जी-पूड़ी बुंदी गांव में बांट दी गई थी. वासी खाना खाने के बाद अधिकांश ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई. इस दौरान 10-15 लोग निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गए.

ग्रामीणों को अचानक हुई उल्टी-दस्त की शिकायत

अन्य ग्रामीण जिला अस्पताल और ग्वालियर इलाज कराने के लिए पहुंचे. गांव में उल्टी-दस्त के मरीजों की बढ़ती संख्या को देख सरपंच नीरज यादव ने प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रशासन ने इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से डॉ विपिन द्विवेदी के साथ मेडिकल टीम गांव भेज दी. स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों का चेकअप कर रही है. वहीं, माध्यमिक विद्यालय परिसर में कैंप लगाया गया है.

100 से ज्यादा लोगों का किया इलाज

अभी तक 100 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है. 15 से अधिक मरीजों का इलाज इंदरगढ़, दतिया और ग्वालियर में चल रहा है. प्रशासन की ओर से इंदरगढ़ नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर टीम के साथ गांव में मौजूद हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मां का कातिल निकला बेटा, खाना बनाते वक्त कुल्हाड़ी मारकर की निर्मम हत्या; बोला- मां से मैं...

Topics mentioned in this article