MP Places To Visit During Monsoon: मानसून का मौसम शुरू हो गया है, नेचर लवर्स और कपल्स के लिए ये मौसम सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इस मौसम में घूमने (Monsoon Destinations) का अपना अलग मजा होता है. दरअसल, मानसून में चारों तरफ हरियाली, लबालब तालाब और नदियों के साथ ठंडी हवाओं के झोंके मन खुश कर देते हैं और ये किसी जन्नत से कम नहीं लगतीं.
मध्य प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं, जो मानसून में घूमने के लिए सबसे शानदार है. मानसून के दौरान इस जगह की खूबसूरती और बढ़ जाती है और यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इन जगहों पर पर्यटकों को शांति और सूकून का एहसास होता है, क्योंकि झरने, हरियाली और ठंडी हवाएं यहां का नजारा ही अलग कर देती हैं.
मानसून में निखर जाती है ‘सतपुड़ा की रानी' पचमढ़ी की खूबसूरती
‘सतपुड़ा की रानी' पचमढ़ी मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाती है. इसे 'मध्य प्रदेश की रानी' भी कहा जाता है. इस मौसम में यह पूरी तरह हरियाली की चादर ओढ़ लेती है. यहां मौजूद झरने और गुफाएं बारिश के पानी से भर जाती हैं, जिससे ट्रैकिंग और घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. यहां पर्यटकों को शांति और सूकून का एहसास होता है.
बारिश में बढ़ जाती है ओरछा की खूबसूरती
बारिश की बूंदों से ओरछा की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहां की ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियां और शांत बेतवा नदी परिदृश्य में और भी चार चांद लगा देती हैं.
बारिश की बूंदों में रोमांटिक हो जाता है मांडू
मांडू बारिश में रोमांटिक हो जाता है. दरअसल, पत्थरों की दीवारों और महलों पर गिरती बूंदों के साथ यहां का माहौल रोमांटिक हो जाता है. इतना ही नहीं रूपमती महल और जहाज महल जैसे स्थल बादलों से घिर जाते हैं.
पानी की गूंज मन को देती है सुकून
इंदौर जिले के महू से मात्र 6 किलोमीटर दूर स्थित पातालपानी झरना मानसून में अपनी चरम ऊंचाई पर होता है और खूबसूरत झरना मानसून में लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन जाता है. इस मौसम में एडवेंचर लवर्स के लिए यह हॉटस्पॉट बन जाता है. यहां की आवाज, हरियाली और पानी की गूंज मन को सुकून देती है.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में छिपा है खूबसूरत गांव, विदेश से भी घूमने आते हैं लोग, यहां जन्नत का होगा एहसास