MP Weather: आकाशीय बिजली का कहर! सिंगरौली में 5 लोगों की मौत; बारिश और तेज हवाओं ने दिखाया असर

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में तय समय के मुताबिक मानसून सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में पहुंच गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 25 जून तक पूरे राज्य में छा जाने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Monsoon: एमपी में मानसून की दस्तक, सिंगरौली में आकाशीय बिजली का कहर

MP Lightning Death: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला और तीन नाबालिगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जियावां, चितरंगी और बरगवां पुलिस थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से इन लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब 20-30 मिनट तक तेज बारिश हुई. इस दौरान आसमान में लगातार बिजली चमकती रही. बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

कहां-कहां हुईं घटनाएं? 

पहली घटना बरगवां थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में देर रात 1.30 बजे हुई, जिसमें 67 वर्षीय सनाओ बाई की मौत हो गई, जबकि जियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपेला गांव में जमालुद्दीन की 17 वर्षीय बेटी अंतिमनिशा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक अंतिमनिशा अपने घर के पास एक हैंडपंप से पानी निकाल रही थी.

उन्होंने कहा, ‘‘इसी पुलिस थाना क्षेत्र के गोडगावां गांव में 58 वर्षीय शिवधारी कोल की मौत हो गई. चितरंगी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय श्यामलाल गुर्जर झरकटिया गांव में अपने घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बकरियां चरा रहा था, जब वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.''

उन्होंने बताया कि खोखवा गांव में आम बीनने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सोनू देवी (16) की मौत हो गई. तय समय के मुताबिक मानसून सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में पहुंच गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 25 जून तक पूरे राज्य में छा जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : MP में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा, धार और मैहर में चार लोगों की मौत; कई घायल इलाज जारी

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा, धार और मैहर में चार लोगों की मौत; कई घायल इलाज जारी

यह भी पढ़ें : Monsoon in MP: 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, IMD ने बताया इस तारीख तक पहुंचेगा मानसून

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna 25th Installment: एक क्लिक और सीएम मोहन यादव ने बहनों के खाते में भेज दिए 1551 करोड़ रुपये, कर दी ये बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें : RTE Addmission: MP में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण आज से , इस दिन निकलेगी लॉटरी

Advertisement