Big Fraud: 'हम गैस एजेंसी से आए हैं...', ग्रामीण उपभोक्ताओं से कर ली लाखों रुपये की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Dhar Gas Agency Fraud: गैस एजेंसी के नाम पर एक बड़ा फ्रॉड का मामला सामने आया है. इसमें हर उपभोक्ता से 200-300 की ठगी की गई है. मामले में एक ग्रामीण को शंका होने पर उसने गैस एजेंसी पर संपर्क किया, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रामीणों के साथ गैस एजेंसी के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा

Dhar Latest News: 'हम गैस एजेंसी से आए हैं, आपकी गैस टंकी की नली आठ दिन बाद एक्सपायर होने वाली है. आप 190 रुपये की नई नली लगवा लो, आपकी केवाईसी करना हैं, आपको गैस टंकी का एक बीमा भी करवाना अनिवार्य है...' इन दिनों ठग नए तरीके से ठगी किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरी से सामने आया हैं. तीन दिनों से यहां गैस एजेंसी (Gas Agency Fraud) के नाम से ग्रामीणों से 200 से लेकर 350 रुपये कि राशी ली जा रही थी. एक महिला और पुरुष घरों में जाकर गैस सिलेंडर में लगी नली, केवाईसी, बिमा, आदि के नाम से पैसे लिए जा रहे थे. 

गैस एजेंसी ने किया खुलासा

गांव के करीब 30-40 ग्रामीणों से इसी तरह पैसे लेकर ठगी की गई. शुक्रवार दोपहर एक ग्रामीण को शंका होने पर उसने तुरंत धामनोद गैस एजेंसी पर संपर्क किया, तो पता चला कि कंपनी की तरफ से कोई भी कर्मचारी नहीं भेजा गया है. जो भी व्यक्ति है वह फर्जी है. फिर ग्रामीणों ने राम मंदिर में युवक को बैठाकर पुरी तरह से पुछताछ की. कई ग्रामीणों के पैसे युवक ने वापस भी किए, जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- रायपुर : VIP रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, करीब दस मजदूर घायल, दो की मौत

शिकायत पर होगी जांच

इंडियन गैस की मालिक सीमा गोसर ने बताया कि हमारे द्वारा किसी भी कर्मचारी को केवाईसी के लिए नहीं भेजा गया है. केवाईसी, नली और बीमा मात्र 150 रुपये में किया जाता है. हमें शिकायत मिली हैं कि हमने थाने पर आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Gang Rape: चचेरे भाई के बर्थडे पार्टी में जा रही थी बच्ची, 12 साल की मासूम के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

Advertisement
Topics mentioned in this article