Girl molested in Jabalpur: जबलपुर में 25 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 19 सेकेंड के वीडियो में युवती अकेले जाते हुए दिखाई दे रही है. कुछ दूर जाने पर ऑटो के पीछे बैठे बदमाश ने युवती के पास आकर छेड़छाड़ करने लगता है. युवती तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. युवती की शिकायत पर जबलपुर मदन महल थाना के पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घर से पैदल निकली थी युवती
वीडियो के मुताबिक, घटना 12 जनवरी, 2025 की सुबह 5.48 बजे की है. युवती गेट नंबर 4 के पास से अकेले पैदल जा रही थी. वो अपने घर से नैनपुर जाने के लिए निकली थी. युवती पैदल घर से कुछ दूरी पर पहुंची थी कि तभी एक ऑटो के पीछे छिपे बदमाश ने उससे छेड़खानी कर अश्लीलता की.
सुनसान देख युवती से छेड़छाड़
युवक की पकड़ से छूटने के लिए युवती हाथ-पैर मारने लगी और शोर मचाना शुरू कर देती है, जिसके बाद युवती को छोड़कर युवक मौके से फरार हो जाता है. घटना के बाद युवती नैनपुर चली गई थी. हालांकि अब युवती ने जबलपुर के मदन महल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़े: शिमला मिर्च की खेती से मालामाल हुआ किसान ! 1 हेक्टेयर जमीन से एक साल में कमाया 12 लाख का मुनाफा