Mohan Yadav Meeting: वन्य जीव अभयारण्यों की स्थापना को मंजूरी, सीएम यादव ने बताया-एमपी में गिद्धों की संख्या लगभग 13 हजार हुई

MP News in Hindi: सीएम मोहन यादव ने अपनी खास मीटिंग में बताया कि प्रदेश में गिद्धों की संख्या में बड़ा उछाल हुआ है. साथ ही, मीटिंग में दो वन्य जीव अभयारण्यों को मंजूरी दी गई है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोहन यादव की मीटिंग

Vultures in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वन्य प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में गिद्धों की संख्या में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब उनकी आबादी लगभग 13 हजार तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री निवास में स्थित समत्व भवन में मध्य प्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड (State Wildlife Board) की 28वीं बैठक हुई, जिसमें दो वन्य जीव अभयारण्यों की स्थापना को मंजूरी दी गई. बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि उनकी सरकार के प्रभावी प्रयासों का ही सुखद परिणाम है कि प्रदेश में बाघ, तेंदुआ, चीता, हाथी, घड़ियाल के साथ-साथ विलुप्त होती प्रजाति के गिद्धों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. इस साल 17 से 19 फरवरी 2025 को हुई. ताजा गिद्ध जनगणना के अनुसार, प्रदेश में 12 हजार 981 गिद्ध पाए गए हैं. गिद्धों की संख्या बीते एक साल में ही 19 प्रतिशत बढ़ी है.

ओंकारेश्वर में बनेगा वन्य जीव अभयारण्य

सीएम मोहन यादव ने बताया कि ओंकारेश्वर वन्य जीव अभयारण्य देवास-खंडवा जिले के करीब 614.07 वर्ग किलोमीटर वन रकबे में और जहानगढ़ वन्य जीव अभयारण्य श्योपुर जिले के 6.328 वर्ग किलोमीटर वन रकबे पर विकसित किया जाएगा, जिनके लिए आज मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में वन्य जीव पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और सरकार दृढ़ संकल्प के साथ वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव सहित जलीय जंतुओं के संरक्षण के लिए भी काम कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CBSE 12th Hindi Board Exam Date: 15 मार्च को होने वाली हिंदी की परीक्षा के लिए बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब इस दिन दे सकेंगे एग्जाम

Advertisement

उज्जैन में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर

बैठक में बताया गया कि उज्जैन जिले के नौलखी में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर सह चिड़ियाघर प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने इस सेंटर की स्थापना की प्रगति की जानकारी ली और इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसे वन्य जीव पर्यटन के लिहाज से तैयार किया जाए. बैठक में बताया गया कि उज्जैन की तरह एक वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर सह चिड़ियाघर का निर्माण जबलपुर जिले में भी प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश वन्य जीवों की विविधता से भरा राज्य है. यहां के मंदसौर, नीमच, शिवपुरी समेत चंबल के जिलों में बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Naxalite Surrender : नक्सली कुनबे को लगा झटका, 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, लाखों का था इनाम 

Topics mentioned in this article