मोहन सरकार ने शिवराज काल में बंद प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किया, नियुक्त किया प्रशासक

Capital Project Administraion: शिवराज सरकार में बंद किए राजधानी परियोजना प्रशासन एक बार फिर वजूद में आ गई है. मोहन सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बंद की गई परियोजना को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे अब राजधानी के तीन दर्ज से ज्यादा प्रोजेक्ट दोबारा शुरू होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CPA Return Again In MP

Mohan Government: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बंद हुए राजधानी परियोजना प्रशासन को दोबारा अस्तित्व में लाने जा रही है. सरकार ने बाकायदा प्रशासक भी नियुक्त कर दिया है और प्रशासक की जिम्मेदारी पीडब्ल्युडी प्रभारी मुख्य अभियंता कृष्ण पाल सिंह राणा को सौंपी है.

शिवराज सरकार में बंद किए राजधानी परियोजना प्रशासन एक बार फिर वजूद में आ गई है. मोहन सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बंद की गई परियोजना को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे अब राजधानी के तीन दर्ज से ज्यादा प्रोजेक्ट दोबारा शुरू होंगे. 

Substation Inauguration: उद्घाटन का बटन दबाते ही हो गया ब्लास्ट, बिना भाषण दिए वापस लौटे विधायक

सीपीए को बांटे गए विभाग के काम और प्रोजेक्ट एक बार फिर वापस होंगे

रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी परियोजना प्रशासन को दोबारा शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. शिवराज सरकार में बंद किए परियोजना के बाद सीपीए को बांटे गए विभाग के काम और प्रोजेक्ट एक बार फिर वापस होंगे. इससे सिटी फॉरेस्ट, पार्क, रोड डेवलपमेंट, गवर्नमेंट बिल्डिंग, सिविल मेंटेनेंस समेत अन्य कामों में तेजी आएगी.

 भोपाल की सड़कों की हालात खराब होने पर शिवराज ने बंद कर दिया था

गौरतलब है साल 2021 में भारी बारिश के कारण भोपाल की सड़कों की हालात खराब होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में नाराजगी जताते हुए सीपीए को बंद करने के निर्देश दिए थे. नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने तीन मार्च 2022 को CPA को बंद करने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्वीकृति दी गई थी.

ये भी पढ़ें-One Year of Mohan Government: एक वर्ष पूरानी हुई मोहन सरकार, जन कल्याण पर्व के रूप में मनाएगी मध्य प्रदेश सरकार

Advertisement