Civil Defence Mock Drill: पाकिस्तान से तनाव के चलते 7 मई यानी बुधवार को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होने जा रही है. मॉक ड्रिल के लिए देश के 244 शहरों को चुना गया है. इनमें मध्य प्रदेश के पांच जिले भी शामिल हैं. इनमें ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और कटनी जिले शामिल है. केंद्र सरकार के समय के अनुसार, मॉक ड्रिल शाम को 4 बजे से 8 बजे के बीच की जाएगी.
अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया ने कहा है कि नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन देश का महत्वपूर्ण विषय एवं जिम्मेदारी है. नागरिकों की सुरक्षा के लिये सिविल डिफेंस अधिनियम 1968 एवं अन्य नियमों में नागरिक सुरक्षा करने के प्रावधान किए गए हैं. नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय की है, जो समय-समय पर राज्यों को आवश्यक निर्देश देती है कि राज्य सरकारें नागरिक सुरक्षा योजनाएं बनाएं, योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करें और आवश्यकता पड़ने पर संशोधन करें.
इन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल
नागरिकों की सुरक्षा के लिए रासायनिक, परमाणु और अन्य उद्योग प्रतिष्ठान, जल विद्युत योजनाएं एवं अन्य नागरिक संस्थाएं हैं. इन योजनाओं में स्पष्ट रूप से प्रावधान हैं कि जब आपदा जैसी स्थिति हो तो योजना के अनुसार, पुलिस, सेना, रेल्वे, स्वास्थ्य और एयरपोर्ट आवश्यक कार्रवाई करता है. यहां सुरक्षा बल, स्वास्थ्य और नागरिकों की सुरक्षा संबंधी अभ्यास की जाती है, ताकि आपातकाल स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके.
नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास (Mock drill) करने के लिये केंद्र सरकार ने निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल बुधवार को शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच की जाएगी. यह अभ्यास हवाई हमला से संबंधित होगा, जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह बचाव करना है. इस दौरान एक काल्पनिक संकेत दिया जाएगा, जैसे सायरन बजेगा.
इस दौरान लोग, संस्थाएं, सुरक्षाबल ब्लैक ऑउट का अभ्यास करेंगे. प्रदेश में इसके लिए बुधवार शाम 7:40 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इस ब्लैक आउट के साथ ही किसी निश्चित भवन में आग लगने पर खोज एवं बचाव के अभ्यास, आकस्मिक रूप से निर्धारित भवन से लोगों का बचाव करने, अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने और खतरे वाले स्थान से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर भेजने इत्यादि का अभ्यास किया जाएगा. अभ्यास की सूचना राज्य के कन्ट्रोल रूम को दी जाएगी. कंट्रोल रूम से केंद्र सरकार के कंट्रोल रूम को सूचना दी जाएगी.
नागरिकों से अपील
इस अभ्यास से किसी भी नागरिक को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि वे अभ्यास में शामिल होकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे. प्रशासन द्वारा सायरन बजाया जाएगा, इस दौरान उन्हें खुद एवं परिजनों को सुरक्षित स्थान पर रखने का अभ्यास करना है. हवाई हमले का लाल सिग्नल दो मिनिट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन का बजना होता है और खतरा टलने के बाद दो मिनिट तक सायरन बजाकर सूचना दी जाती है. ब्लैक आउट के संबंध में लोग घर/कार्यालय के पर्दों और लाइट को बंद करें. इसके बाद फिर से सायरन बजने पर लाइट जला लें.
ये भी पढ़ें- Mock Drill: भिलाई स्टील प्लांट के पास इस टाइम होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, जानिए क्यों चुना यह इलाका