Mock Drill in India 2025 LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होने जा रही है. मॉक ड्रिल के लिए देश के 244 शहरों को चुना गया है. इनमें मध्य प्रदेश के पांच जिले भी शामिल हैं. इनमें ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और कटनी जिले शामिल है. वहीं मॉकड्रिल में छत्तीसगढ़ का दुर्ग-भिलाई शहर भी शामिल है. भिलाई स्टील प्लांट को देखते हुए दुर्ग को अलर्ट पर रखा गया है. केंद्र सरकार के समय के अनुसार, मॉक ड्रिल शाम को 4 बजे से 8 बजे के बीच की जाएगी.
क्या है मॉक ड्रिल?
मॉक ड्रिल तैयारियों को परखने की एक्सरसाइज है. इसका उद्देश्य यह परीक्षण करना है कि युद्ध, मिसाइल हमलों या हवाई हमलों जैसी आपात स्थितियों के दौरान नागरिक और सरकारी प्रणालियां कैसे प्रतिक्रियाएं करती हैं. इस अभ्यास के दौरान हवाई हमले के सायरन बजते हैं, शहरों में ब्लैक आउट होता है और आपातकालीन दल रियल टाइम रिस्पॉन्स करते हैं. इन अभ्यासों का उद्देश्य लोगों की घबराहट को कम करना, भ्रम से बचना और जागरूकता और तत्परता बढ़ाकर जिंदगियों को बचाना है. आमतौर पर शीत युद्ध के दौरान नागरिक सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल किया जाता था. उस समय, देश ब्लैकआउट और निकासी एक्सरसाइज चलाकर संभावित हवाई हमलों और परमाणु हमलों के लिए तैयार रहते थे. वहीं अब नए सिरे से तनाव और सुरक्षा जोखिमों के साथ, भारत में इन उपायों को फिर से अपनाया जा रहा है.
मॉक ड्रिल में क्या कुछ होगा?
मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी. इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा.
Mock Drill in India Live Updates: कटनी में ब्लैक आउट
शहर में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश पर एयर रेड सायरन शुरू होते ही आज रात सात बजे से शहर में ब्लैक आउट कर दिया गया. मिशन चौक के पास पुलिस अधिकारी और एसडीएम तहसीलदार और नगरनिगम आयुक्त सहित पूरा अमल मौजूद रहा और रेड सायरन बजते ही ब्लैक आउट किया गया और सभी वाहनों को रोककर उनके लाइट भी बंद करवाए गए.
Black Out in India Live Updates: ग्वालियर में ऐसा दिखा रात का दृश्य
ब्लैक आउट के दौरान ग्वालियर में कुछ ऐसा नजारा दिखा.
Mock Drill in India Live Updates: इंदौर में ब्लैक आउट
सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल में जहां दोपहर 4:00 बजे इंदौर के डेंटल अस्पताल, रेसीडेंसी कोठी और डेंटल हॉस्पिटल के बॉयज हॉस्टल मैं रेस्क्यू ऑपरेशन किया वही शाम को 7:30 बजे ब्लैकआउट किया गया. ब्लैकआउट में पूरे शहर में अंधेरा किया गया था नागरिकों ने स्वयं अपने घर दुकान की लाइट बंद करके इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वाहन चालकों ने अपने वाहन बंद करके इमरजेंसी वाहनों को फ्री मूवमेंट दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में यह मॉक ड्रिल देश की सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक और अफसर के तत्परता और उनकी तैयारी करने के लिए रखी गई है.
Mock Drill in India Live Updates: भोपाल में अंधेरे की अपील
भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्पीकर के माध्यम से ब्लैकआउट के दौरान लाइट बंद रखने की अपील की गई. वहीं रोशनपुरा चौराहे पर ब्लैक आउट की तैयारी.
Mock Drill in India Live Updates: दुर्ग में ब्लैक आउट
पुलिस अनाउंसमेंट शुरू हो गया. भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में संचालित सभी दुकानें, कार्यालय, ठेले सभी को लाइट बंद करने को लेकर आग्रह किया जा रहा है.
Mock Drill in India Live Updates: भिंड में लोागें को लगा ये क्या हुआ?
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के औधोगिक क्षेत्र में आज एक बड़ा मॉकड्रिल अभ्यास किया गया, जिसमें आगजनी और रासायनिक आपदा से निपटने की तैयारियों को परखा गया. शुरुआती सायरन और अफरा-तफरी ने इलाके के लोगों को चौंका दिया, लेकिन जल्द ही ये साफ हो गया कि यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास है.
भिंड जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को टेवा एपीआई कंपनी में रासायनिक आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल की गई.
Mock Drill in India Live Updates: जबलपुर के सिविक सेंटर में ये हुआ
जबलपुर के सिविक सेंटर में ऐसा दृश्य देखने को मिला.
Mock Drill in India Live Updates: भोपाल के डीबी मॉल में पानी की बौछार
भोपाल के डीबी मॉल में मॉक ड्रिल के दाैरान ऐसा नजारा दिखा.
Mock Drill in India Live Updates: भिलाई प्लांट में ऐसे हुई मॉक ड्रिल
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में नेशनल डिज़ास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), एसडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं बीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से द्वारा आपदा प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने हेतु संयंत्र के तीन स्थानों मानव संसाधन विकास विभाग, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल तथा ब्लास्ट फर्नेस-7 के सामने वेलफेयर बिल्डिंग में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल अभ्यास में युद्ध/हवाई हमले व दुर्घटना के दौरान बचाव कार्य से लेकर दुर्घटना पर काबू पाने जैसे कार्यों को मॉक ड्रिल के माध्यम से बखूबी अंजाम देते हुए योजनाबद्ध अभ्यास को पूर्ण किया गया.
Mock Drill in India Live Updates: ग्वालियर में दौड़ी एंबुलेंस
ग्वालियर में मॉक ड्रिल के दौरान एंबुलेंस में घायलों को ले जाया गया.
Mock Drill in India Live Updates: डबरा के स्कूल में ऐसा था नजारा
मध्य प्रदेश में ग्वालियर डबरा में कैंब्रिज स्कूल में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान लगी आग से बच्चों को बचाने के लिए तत्काल स्कूल को खाली कराया गया. फायर इक्विपमेंट के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुलाया गया. जिसके बाद आग पर पाया।इस दौरान दो लोग बेहोश हो गए. जिन्हें एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया.
Mock Drill in India Live Updates: कटनी कलेक्टर ने क्या कहा?
कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा कि जिले में आज ड्रिल हुई है. शाम को कंट्रोल रूम पर कॉल आया. इसके बाद अलर्ट कर दिया गया. इसके बाद टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया. घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है. यह ड्रिल जागरूकता फैलाने के लिए है. रात को ब्लैकआउट भी है. लाइट को बंद रखें.
Mock Drill in India Live Updates: ब्लैक आउट के दौरान क्या होगा?
ब्लैकआउट के दौरान स्ट्रीट लाइट बंद रहेगी, घर–ऑफिस की लाइट बंद रखने की अपील की गई है. शाम 7:30 से 7:42 बजे के बीच पूरे ब्लैकआउट रहेगा. ब्लैकआउट शुरू होने से पहले रेड अलर्ट सायरन दो मिनट तक बजेगा. लोग से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों और संस्थानों की सभी लाइट बंद करें. हॉस्पिटल और इमरजेंसी सेवाओं को इससे छूट दी गई है. स्ट्रीट लाइट बिजली कंपनी बंद रखेगी. सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी वाहन रोककर हेडलाइट और बैकलाइट बंद रखें. 7:42 बजे ग्रीन अलर्ट सायरन बजेगा, जो “ऑल क्लीयर सिग्नल” होगा. इसके बाद सभी लाइट चालू की जा सकेंगी.
Mock Drill in India Live Updates: भोपाल कमिश्नर ने क्या कुछ कहा सुनिए
भोपाल कमिश्नर ने क्या कहा? यहां सुनिए
Mock Drill in India Live Updates: भोपाल BHEL में ऐसे हुई ड्रिल
भोपाल के भेल परिसर में पिपलानी थाने के पीछे भी मॉक ड्रिल की गई. इसमें घायलों का रेस्क्यू किया गया. गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की शुरुआत की गई. जिला प्रशासन, नगर निगम, होमगार्ड और भेल प्रबंधन की जॉइंट मॉक ड्रिल है. इस दौरान घायलों को बिल्डिंग से रेस्क्यू किया गया. इसके बाद उन्हें पिपलानी संजीवनी क्लिनिक, कस्तूरबा हॉस्पिटल, हताईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया.
Mock Drill in India Live Updates: जबलपुर SP को सुनिए
जबलपुर SP ने क्या कहा? यहां सुनिए
Mock Drill in India Live Updates: जबलपुर में यहां-यहां हुई ड्रिल
आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जबलपुर के चार स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. इनमें समदड़िया मॉल, गारमेंट क्लस्टर गोहलपुर, सिहोरा और पुराना गोरखपुर थाना शामिल है.
India Mock Drill 2025 Live Updates: जबलपुर कलेक्टर और SP ने क्या कहा?
जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा? यहां सुनिए
India Mock Drill 2025 Live Updates: जबलपुर के इस मॉल में हुई ड्रिल
मध्य प्रदेश जबलपुर में समदड़िया मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
India Mock Drill 2025 Live Updates: भोपाल के DB मॉल और न्यू मार्केट के साथ-साथ यहां हुई मॉक ड्रिल
भोपाल में शाम 4 बजे डीबी मॉल में आग से बचाव और लोगों को बाहर निकालने के साथ नूतन कॉलेज में बने अस्थाई अस्पताल पहुंचाने की रिहर्सल की गई. वहीं न्यू मार्केट में भी लोगों को हमले के दौरान सुरक्षित निकलने की रिहर्सल हुई. मॉक ड्रिल के दौरान कुल 10 एम्बुलेंस लगाई गईं हैं. भेल, शिवाजी नगर में भी ड्रिल हुई. शाम 7.30 बजे शहर में ब्लैकआउट होगा. सबसे पहले पुलिस लाइन नेहरू नगर में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की रिहर्सल की गई. इसमें बताया गया कि हमले या आपदा के दौरान कैसे घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जाए और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जाए.
India Mock Drill 2025 Live Updates: दुर्ग में मॉक ड्रिल के दौरान ऐसा रहा नजारा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष प्रकार की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान आगजनी, बमबारी जैसी घटनाओं से कैसे प्रभावी रूप से निपटा जाए और लोगों को सुरक्षित रूप से कैसे रेस्क्यू किया जाए, इसकी जानकारी भी आम नागरिकों को दी गई. मॉक ड्रिल के माध्यम से बचाव दलों ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों का प्रदर्शन किया, ताकि किसी भी वास्तविक आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
India Mock Drill 2025 Live Updates: मॉक ड्रिल के बारे में इंदौर कलेक्टर ने क्या कहा सुनिए
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मॉक ड्रिल के बारे में क्या कहा? सुनिए यहां
India Mock Drill 2025 Live Updates: ग्वालियर में ऐसे हुई मॉक ड्रिल
ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
India Mock Drill 2025 Live Updates: कटनी में सब धुआं-धुआं
मध्य प्रदेश के कटनी में भी मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान एक बिल्डिंग में आग बुझाने का अभ्यास किया गया.
India Mock Drill 2025 Live Updates: एमपी के राजगढ़ में ऐसे हुई मॉक ड्रिल
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में केमिकल प्लांट में मॉक ड्रिल की गई.
India Mock Drill 2025 Live Updates: इंदौर में मॉक ड्रिल
इंदौर में ऐसा दिखा मॉक ड्रिल का नजारा
India Mock Drill 2025 Live Updates: इंदौर में डेंटल अस्पताल में ड्रिल हुई
इंदौर के सरकारी डेंटल अस्पताल में मॉक ड्रिल हुई. बम की सिचुएशन बनाकर ऑपरेशन किया जा रहा है.
बिल्डिंग मे आग लगने की स्थिति में किस तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा, इस पर भी अभ्यास किया जा रहा है. भारी संख्या में एंबुलेंस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और सिविल डिफेंस के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद.
India Mock Drill 2025 Live Updates: ग्वालियर में तैयारियों को ऐसे परखा
एयरफ़ोर्स का बेस सेंटर होने के कारण युद्ध के दौरान ग्वालियर काफी संवेदनशील क्षेत्र है. यहां आज दिन भर अलग-अलग इलाकों मे मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने अपनी तैयारियो को परखा. एयर अटैक में किसी बहुमजिला इमारत में फंसे नागरिकों को निकालने की स्थिति में मुकाबले के लिए आज ग्वालियर के सिरोल इलाके मे एक मॉक ड्रिल की गई. इसमें प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एक्स आर्मी पर्सन, हेल्थ से जुड़े लोगों के साथ ही सामाजिक संगठनों, एनसीसी और स्काउट के वालैटियर ने हिस्सा लिया.