बेखौफ बदमाशों के बुलंद हौसले, मऊगंज में 6 लाख की लूट से बाजार में हड़कंप

Mauganj Crime News: मऊगंज जिले में बदमाशों ने छह लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. इससे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मऊगंज जिले के ग्राम खटखरी बाजार में बदमाशों ने 6 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर भरे बाजार में हड़कंप मचा दिया. यह घटना तब हुई, जब दुर्गेश सोनी मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 6 लाख रुपये जमा करने पहुंचे, लेकिन बैंक बंद होने के कारण वे पास में ही सब्जी खरीदने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

पुलिस मौजूद, फिर भी हुई लूट

हैरानी की बात यह है कि इसी दिन महादेवन मंदिर के पास से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय विधायक के साथ पूरा पुलिस प्रशासन मौजूद था. साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस बाइक रैली निकालते हुए गस्त करती नजर आ रही थी. इसके बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

चोरी या सुरक्षा में चूक?

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश है. लोग पूछ रहे हैं कि जब पूरा प्रशासन शोभायात्रा में तैनात था, तब बाजार में सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी थी.

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन क्या मिलेगी सफलता?

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन यह घटना प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.

Advertisement

घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज एस पी राजेंद्र सोनी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लूट वाली वारदात पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है और लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- इंटरकास्ट मैरिज पर तुगलकी फरमान! 1 लाख दो और इज्जत पाओ; शादी के 22 साल बाद परिवार का बायकॉट

Advertisement

इसके बाद लूट का पुलिस ने मामला शाहपुर थाने के खटखरी चौकी में दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बाजार और बैंक जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Topics mentioned in this article