शिवपुरी में सेना का विमान हुआ क्रैश, हवा में धुआं देख दहल उठे लोग, इस हाल में मिला पायलट

Indian Army Fighter Plane Crash : मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में ग्रामीणों ने पायलट को बचाया. जिसके बाद विमान का पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवपुरी में सेना का विमान हुआ क्रैश, हवा में धुआं देख दहल उठे लोग, इस हाल में मिला पायलट

Shivpuri Air force Plane Crash : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ग्वालियर और शिवपुरी के सीमावर्ती इलाके में अचानक से एयरफोर्स का जेट क्रैश हो गया. शिवपुरी ज़िले के  जिले के करैरा मे हुई इस घटना में पायलट ने अपने आप को बचाने के लिए गलायडर की मदद से छलांग लगाईं. हादसे में पायलट घायल तो हुआ लेकिन आस-पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर फ़ौरन उसे रेस्क्यू किया. घटना में विमान पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई हैं. घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर और शिवपुरी जिले क़े अफसर और एयरफ़ोर्स की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश (Mirage 2000 Fighter Aircraft) हुआ है. 

कैसे हुआ ये हादसा ?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना (India Air Force) का ये जेट ग्वालियर के वायुसेना स्टेशन से रूटीन प्रेक्टिस क़े लिए निकला था लेकिन जैसे ही ग्वालियर के भितरवार इलाके से वह आगे बढ़ा अचानक उसमे कोई तकनीकी खराबी आ गई... और अचानक से विमान से आग की लपटें निकलने लगी. चश्मदीदों की मानें तो, विमान को सुरक्षित उतारने के लिए पायलट काफी प्रयास करते नजर आया. तब तक ये जेट शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के भैंसा गांव के आसपास पहुंच गया था.

Advertisement

हादसे का वीडियो

Advertisement

इसके बाद पायलट ने नीचे स्थित देहरेता और सानी गांव की आबादी वाली बस्ती को बचाया और खेत मे खुला मैदान दिखने पर खुद विमान से कूदकर प्लेन को क्रेश कराया ताकि इसमे से निकलकर गिर रहे आग के गोले नीचे तबाही न मचा दें. जब आसमान मे ये विमान जलते दिख रहा था तब पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल था. हादसे के बाद विमान पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

एयरफोर्स ने दिए जाँच के आदेश 

ये घटना दोपहर 2:30 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही शिवपुरी और ग्वालियर पुलिस और प्रशासनिक अफसर और फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल पायलट को फर्स्ट एड दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एयरफ़ोर्स की टीम हेलीकॉपटर से मौके पर पहुंची और घायल को लेकर रवाना हुई. घायल को फिलहाल, मिलिट्री लाने और वहां से दिल्ली ले जाने की बात कही जा रही हैं. हादसे के बाद एयरफोर्स ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 

Topics mentioned in this article